अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ पहले पार्ट से कनेक्टेड नहीं है। इस पार्ट में पूरी तरह एक अलग कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। सूत्र के मुताबिक, यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें बिहार और पंजाब के डॉन के बीच गैंगवॉर का प्लॉट है। बिहारी डॉन के रोल में रवि किशन और संजय मिश्रा हैं। सूत्र ने कहा- संजय दत्त अभी भी फिल्म का हिस्सा, रवि किशन भी दिखेंगे
सूत्र ने यह भी खुलासा किया है कि संजय दत्त को पहले जिस रोल में कास्ट किया गया था, वो किरदार अब रवि किशन करेंगे। दरअसल यूके का वीजा न मिलने पर संजय बाहर जाकर शूट नहीं कर सकते थे। हालांकि संजय दत्त अभी भी किसी विलेन के रोल में ही हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने पंजाब में की है। वहीं जिस रोल के लिए पहले रवि किशन को कास्ट किया गया था, उसके लिए बाद में विजय राज को चुना गया था। हालांकि जब विजय राज भी इस फिल्म से हट गए तो उनका रोल संजय मिश्रा को दे दिया गया। फिल्म में संजय मिश्रा का किरदार दिलचस्प होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, संजय मिश्रा वाला किरदार भी ठेठ बिहारी है, जो पहले पंजाब और फिर इंग्लैंड जाकर डॉन बना है। फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग हो चुकी है
लंदन बेस्ड एक सूत्र ने भी कहा- संजय दत्त शुरू से ही फिल्म का हिस्सा थे। उनकी फिल्म छोड़ने की बात सिर्फ अफवाह थी। दरअसल, तकनीकी वजहों के चलते उन्हें इंग्लैंड जाने की वीजा नहीं मिल सका। इस कारण वे अजय देवगन के साथ पहला शेड्यूल शूट एडिनबर्ग में नहीं कर सके। ऐसे में उस किरदार को रवि किशन ने अजय के साथ शूट किया। इस तरह क्रिएटिव टीम ने किरदारों और कलाकारों की अदला बदली कर डैमेज को कंट्रोल किया। टीम ने एडिनबर्ग और ग्लासगो में 40 दिन रहकर फिल्म के सबसे अहम हिस्सों को शूट कर लिया है। यूके में शूटिंग के बाद 6 सितंबर से मुंबई में टीम 2 हफ्ते और शूट करेगी। मुंबई में उन्हीं सीन्स की शूटिंग होनी है जो एडिनबर्ग और ग्लासगो में नहीं हो पाई थी। दरअसल कई फेस्टिवल्स के चलते लंदन और आसपास की जगहों पर होटल्स में बुकिंग कई गुना ज्यादा कीमतों पर हो रही थी। इस कारण फिल्म का बजट भी प्रभावित हो रहा था। इसी के चलते मेकर्स ने मुंबई में ही शूट करना बेहतर समझा। फिल्म में लीड एक्ट्रेस रोल में मृणाल ठाकुर दिखेंगी
फिल्म में शरद सक्सेना को भी कास्ट किया गया है। वह रवि किशन के पिता के रोल में हैं। मृणाल ठाकुर मेन लीड हीरोइन हैं। पार्ट वन में जहां सोनाक्षी सिन्हा संजय दत्त की बहन बनी थीं, वैसा यहां मृणाल ठाकुर के साथ नहीं है। वे संजय दत्त या रवि किशन में से किसी की बहन नहीं हैं। उनका इंडिपेंडेंट किरदार है, जो डांस ट्रूप चलाता है। इसी रिलेवेंसी में एडिनबर्ग में एक सॉन्ग भी शूट किया गया है। इस सॉन्ग को 100 डांसर्स के साथ शूट किया गया। गणेश आचार्य ने इसकी कोरियोग्राफी की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कंगना रनोट को ऑफर हुई थी फिल्म पद्मावत:बोलीं- बॉलीवुड मूवीज में एक्ट्रेसेस को गलत प्रेजेंट किया जाता है, इस वजह से छोड़ी थी पिक्चर
कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को लेकर ब्रिटेन में नारेबाजी:खालिस्तान समर्थकों ने भारत के लिए की अपशब्द कहे, लोगों के विरोध के बाद भागे
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर