फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौनी रॉय संजय दत्त के साथ पहुंची थीं। इवेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद मौनी को उनके बदले या कहें तो बिगड़े हुए लुक के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा था। ट्रोलर्स लगातार सर्जरी बिगड़ने की बात कहते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। लगातार होती ट्रोलिंग के बीच अब मौनी रॉय ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही बॉम्बे फैशन वीक में ब्लैक लहंगा पहनकर वॉक की थी। वॉक के बाद मौनी रॉय से लगातार हो रही ट्रोलिंग पर सवाल किए गए। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, कुछ नहीं। मैं देखती ही नहीं। अगर आप अपनी सोशल मीडिया स्क्रीन के पीछे बैठकर ट्रोलिंग कर रहे हो और उससे आपको खुशी मिलती है तो करते रहिए। मौनी के रिएक्शन के बावजूद लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं रुक रहे। एक यूजर ने वीडियो में लिखा, माथे का बोटोक्स बिगड़ गया, छिपाने के लिए इतनी बड़ी बिंदिया पट्टी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आज उन्होंने अपना माथा छिपाने के लिए बड़ा सा मांग टीका पहना है। बताते चलें कि मौनी रॉय की भूतनी ट्रेलर लॉन्च से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे। इस समय हर किसी का ध्यान उनके फेशियल एक्सप्रेशन पर थे। उनके माथे पर सिलवटे नजर आ रही थीं, जिन्हें देखकर उनकी शक्ल रोने वाली लग रही थी। यही वजह थी कि उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 37 करोड़ की लागत से बनाया गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘मेरे दोस्त से छुपकर बात कर रही थी चारू’:राजीव सेन ने एक्स वाइफ पर लगाया आरोप, बोले- तभी से हमारा रिश्ता बिगड़ गया
गोविंदा का नाम सुनकर बदले पत्नी सुनीता के एक्सप्रेशन:फोटोग्राफर ने पूछा- सर कैसे हैं, गुस्से में बात अधूरी छोड़कर निकलीं, बेटा भी था मौजूद
सलमान खान को फिर मिली धमकी:घर में घुसकर मारने और कार को बम से उड़ाने की बात कही, इसी दिन पिछले साल घर पर हुई थी फायरिंग