April 3, 2025
सलमान का स्टारडम, फ्लॉप कहानी के आगे फीका पड़ा:नयापन नहीं, थिएटर से उतर रही फिल्म, जॉन अब्राहम की फिल्म को तवज्जो; गलतियों से सीख लेना जरूरी

सलमान का स्टारडम, फ्लॉप कहानी के आगे फीका पड़ा:नयापन नहीं, थिएटर से उतर रही फिल्म, जॉन अब्राहम की फिल्म को तवज्जो; गलतियों से सीख लेना जरूरी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म से जनता और बॉलीवुड की उम्मीदें बंधी हुई थीं, लेकिन ये फिल्म बॉलीवुड से लेकर फैंस तक के लिए निराशाजनक साबित हो रही है। क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यू मिले थे, जिसके बाद इसके फुटफॉल इतने कम होने लगे कि अब रिलीज के तीसरे ही दिन फिल्म कई थिएटरों से उतारी जा रही है। हैरानी की बात ये है कि 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर से ज्यादा तवज्जो 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट को मिल रही है। ये इस बात का संकेत है की अब फिल्में सिर्फ स्टारपावर के भरोसे नहीं बल्कि कहानी, स्क्रीनप्ले, कास्टिंग जैसे अहम फैक्टर्स पर चलेंगी। सिकंदर फिल्म पॉपुलर डायरेक्टर एआर मुरुगदास का ट्रेक रिकॉर्ड भी बिगड़ता नजर आ रहा है, जो इससे पहले गजनी और स्पाइडर जैसी फिल्में दे चुके हैं। फैंस को फिल्म में नयापन न होना सबसे ज्यादा खल रहा है, क्योंकि सिकंदर जिस कहानी की तर्ज पर बनी है, वैसी ही कहानियां पहले किसी का भाई किसी की जान, अंतिम, राधे में दिख चुकी है। सिकंदर की धीमी कमाई के बीच एक नजर सलमान की उन गलतियों पर जिन पर शायद उन्हें संजीदगी से विचार करना चाहिए- सलमान खान की पिछली 5 फिल्मों का रिकॉर्ड सलमान की स्क्रिप्ट की पसंद से स्टारपावर फीका पड़ा सलमान खान की पिछली रिलीज हुईं 5 फिल्में देखने पर साफ होता है कि 2023 की टाइगर 3 के अलावा उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं। वजह है, फिल्मों की कहानी और एक जैसा प्लॉट। फिल्म टाइगर 3 को छोड़कर इन सभी फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी थीं। एक हीरो है जो अकेले दम पर बड़े-बड़े लोगों से लड़ पड़ता है और परिवार का बदला लेता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर की कहानी भी इससे अलग नहीं है। कहानी राजकोट के राजा संजय की है जो मिनिस्टर से पंगा लेता है और फिर ये लड़ाई पर्सनल हो जाती है और आखिर में हीरो जीत जाता है। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास की लिखी गई ये कहानी उनकी पिछली फिल्मों गजनी, अकीरा, हॉलिडे, स्पाइडर से अलग है, लेकिन सलमान खान इस कहानी को पहले ही कई बार अपनी फिल्मों में दिखा सकते हैं। इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि सलमान ने जब-जब इस तरह की फिल्में कीं, वो कोई कमाल नहीं दिखा सकीं। उदाहरण के लिए, सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म 2023 की किसी का भाई किसी की जान थी। फिल्म की कहानी अनमैरिड भाईजान की थी, जो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बड़े-बडे़ पावरफुल लोगों से लड़ते हैं और जीत जाते हैं। फिल्म 125 करोड़ के बड़े बजट में बनी और सलमान ने इसके लिए करीब 125 करोड़ रुपए फीस ली। ऐसे में फिल्म की लागत करीब 250 करोड़ रही, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 182 करोड़ कमाकर सिमट गई। राधे और अंतिम भी लगभग ऐसी ही कहानियां थीं। एज गैप भी फिल्में फ्लॉप होने की बड़ी वजह सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान और उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना के बीच एज गैप एक बड़ा मुद्दा रहा। दोनों के बीच 31 साल का फर्क था। फिल्मों में कितना भी वीएफएक्स हो, लेकिन इस गैप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सलमान की पिछली फ्लॉप फिल्मों में ये बात भी कॉमन रही। किसी का भाई किसी की जान में सलमान ने 25 साल छोटी पूजा हेगड़े के साथ काम किया। राधे में 27 साल छोटी दिशा पाटनी के साथ। जाहिर है टाइगर 3 में ये बात उतनी नहीं खली क्योंकि सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है, जो साथ में पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखी है। कहानी की कमी से स्टारकास्ट भी नहीं दिखा सकी कमाल फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना जैसी नेशनल क्रश हैं, जिन्होंने पुष्पा, गीता गोविंदा, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों से एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी, लेकिन सिकंदर में उनका स्क्रीनटाइम नाम मात्र का रहा। कटप्पा जैसा दमदार रोल करने वाले सत्यराज भी सलमान खान को पॉवरफुल दिखाने के कॉन्सेप्ट वाली फिल्म में बेबस विलेन बनकर रह गए। काजल अग्रवाल जैसी एक्ट्रेस जो सिंघम, मगधीरा जैसी फिल्में कर चुकी हैं, उन्हें भी सपोर्टिंग रोल में वेस्ट कर दिया गया। नयापन नहीं तो थिएटरों से उतरने लगी फिल्म, पुरानी फिल्मों को मिली ज्यादा तवज्जो फिल्म सिकंदर को दैनिक भास्कर ने 5 में से 2 स्टार दिए थे। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से लेकर तरण आदर्श जैसे क्रिटिक्स ने भी फिल्म को 2 रेटिंग दी। फिल्म में सबसे ज्यादा आलोचना कहानी और सलमान खान की बिना नएपन वाली परफॉर्मेंस की हुई। लेकिन इसके बावजूद उम्मीदें थीं कि सलमान खान के डायहार्ड फैन फिल्म को फ्लॉप होने से रोक लेंगे। सलमान ने सालों पुराना ट्रेडिशन फॉलो कर फिल्म ईद पर भी रिलीज की, लेकिन इन सबका कोई फायदा फिल्म को नहीं मिला। फिल्म 30 मार्च (रविवार) को रिलीज हुई। अगले दिन 31 मार्च को ईद पड़ी। दो दिन तो फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की, लेकिन तीसरे ही दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आ गई। शुरुआत में फिल्म को 5 हजार थिएटर्स में रिलीज किया गया था, लेकिन टिकट की बिक्री इतनी कम रही कि फिल्म को सिनेमाघरों से उतारा जा रहा है। इससे भी चौंका देने वाली बात ये रही कि 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर को 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट से रिप्लेस किया जा रहा है। साउथ फिल्म L2: एंपुरान को भी सिनेमाघरों में सिकंदर से ज्यादा तवज्जो मिल रही है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान की फिल्म 10वें नंबर पर स्टारपावर के साथ-साथ किसी फिल्म के लिए कहानी कितनी जरूरी है, इसे ऊपर दिए गए आंकड़े से समझा जा सकता है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 10वें नंबर पर है। बजरंगी भाईजान अनोखी कहानी के लिए चर्चा में रही थी। वहीं दूसरी फिल्मों पर नजर डालें तो सभी फिल्मों की कहानियां एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। सलमान खान वो कलाकार हैं, जिन्होंने बतौर रोमांटिक हीरो अपना करियर शुरु किया और स्टारडम हासिल किया। मैंने प्यार किया में सुमन और प्रेम की जोड़ी जबरदस्त हिट रही। फिल्म में एक्शन का कोई लेना-देना नहीं था। फिर हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी फैमिली ड्रामा फिल्मों से सलमान ने स्टारडम बरकरार रखा। बीवी नंबर 1, तेरे नाम, जैसी अनोखी कहानियों ने भी सलमान के करियर को शिखर पर बरकरार रखा। सलमान खान ने वॉन्टेड, दबंग जैसी फिल्मों से खुद को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित तो किया, लेकिन आंकड़ों की बात करें, तो सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक्शन से ज्यादा तवज्जो किरदारों, यूनिकनेस और कहानी पर दी गई थी। बजरंगी भाईजान में बजरंगी मुन्नी को छोड़ने पाकिस्तान पहुंचे थे। सुल्तान में सलमान ने रेसलिंग कर पत्नी का दिल जीता था और टाइगर फ्रैंचाइजी की फिल्म में एजेंट बनकर, पाकिस्तानी एजेंट के लिए सब कुछ कुर्बान किया था। सभी कहानियों में एक खास यूनिकनेस थी, जिसकी कमी अब जाहिर तौर पर फैंस को खल रही है। सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म से हो सकती है सलमान की रीब्रांडिंग सलमान खान का करियर बनाने में सूरज बड़जात्या का अहम रोल रहा है। मैंने प्यार किया हो या हम आपके हैं कौन ये दोनों ही फिल्में सलमान की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में शामिल हैं। अब जल्द ही लंबे एक्शन करियर के बाद सलमान फिर सूरज बड़जात्या के साथ काम करने वाले हैं। इसे सलमान ने हाल ही में सिकंदर की प्रेस मीट में कन्फर्म किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसका टाइटल प्रेम हो सकता है। सलमान खान से प्रेम नाम लंबे समय से जुड़ा रहा। 15 फिल्मों में उनका नाम प्रेम रहा है, ऐसे में सूरज बड़जात्या की फिल्म और प्रेम का कैरेक्टर सलमान का करियर दोबारा तराशने में अहम साबित हो सकता है। सलमान को स्टीरियोटाइप से निकलकर छवि बदलने की जरुरत एक जैसे किरदार, बिग बॉस में गुस्सैल होस्ट और मीडिया के साथ स्ट्रिक्ट रवैया सलमान खान की एक इमेज तैयार कर चुका है। सलमान की फिल्मों में उनकी असल पर्सनालिटी भी ओवरशैडो करती है। ऐसे में अब जरूरी है कि सलमान अपने फैंस के लिए कुछ नया पेश कर जल्द से जल्द बॉलीवुड और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरें। सलमान खान की अपकमिंग फिल्में किक 2 बुल टाइगर वर्सेस पठान अंदाज अपना अपना 2 सूरज बड़जात्या की अनटाइटल फिल्म संजय दत्त के साथ अनटाइटल फिल्मबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.