January 22, 2025
सलमान की शादी के सवाल पर अरबाज ने दिया जवाब:फैंस के साथ किया आस्क मी सेशन, बोले वाइफ शूरा कहानियां अच्छी बनाती हैं

सलमान की शादी के सवाल पर अरबाज ने दिया जवाब:फैंस के साथ किया आस्क मी सेशन, बोले- वाइफ शूरा कहानियां अच्छी बनाती हैं

एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान ने हाल ही में एक आस्क मी एनिथिंग (AMA) सेशन होस्ट किया। इस मौके पर अरबाज ने भाई सलमान खान, वाइफ शूरा खान और पिता सलीम खान से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस सेशन के दौरान एक्टर ने कुल 27 सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों के जवाब दिए जिसमें से कुछ बड़े ही मजेदार रहे। फैन ने पूछा- ‘अगली शादी कब करोगे’
एक फैन ने पूछा कि क्या वो अरबाज के बड़े भाई (सलमान) की वाइफ बन सकती हैं? तो अरबाज ने उसे बड़ा ही फनी रिप्लाय देते हुए लिखा, ‘मैं क्या बोलूं? लगे रहो मुन्नाभाई’ वहीं एक अन्य फैन ने पूछा कि अगली शादी कब कर रहे हो ? तो अरबाज ने हंसते हुए जवाब दिया- ‘बस हो गया भाई।’ वाइफ से जुड़े सवालों का भी दिया जवाब
इसके अलावा एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा कि ‘शूरा सबसे अच्छा क्या पकाती हैं?’ तो अरबाज ने रिप्लाय दिया- ‘शूरा कहानियां अच्छी बनाती हैं.. मजाक कर रहा हूं। वो मटन बिरयानी बढ़िया बनाती हैं।’ वहीं जब एक फैन ने पूछा कि आप इतने हैंडसम क्यों हो? तो अरबाज ने कहा- ‘मुझे नहीं पता, वाइफ शूरा भी ऐसा ही सोचती हैं।’ पिता की ईमादारी और भाई का समर्पण पसंद है
सलमान और शूरा के अलावा अरबाज ने पिता सलीम खान और बेटे अरहान से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। एक्टर से जब पूछा गया कि उनका बेटे के साथ कैसा बॉन्ड है? तो उन्होंने कहा, ‘बहुत क्लोज है, वो मेरे बेस्ट फ्रेंड जैसा है।’ इसके अलावा अरबाज ने बताया कि वो पिता सलीम खान की ईमानदारी और भाई सलमान खान का समर्पण अपनाना चाहते हैं। वर्कफ्रंट पर अरबाज की अपकमिंग फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ है। जो इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वो फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.