January 22, 2025
सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार:आरोपी 20 साल का, मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी; पिता टेलरिंग का काम करते हैं

सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार:आरोपी 20 साल का, मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी; पिता टेलरिंग का काम करते हैं

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान और एक्टर सलमान खान को धमकी देने के आरोपी युवक को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान मोहम्मद तैय्यब (20) के रूप में हुई है। ACP नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया- आरोपी को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद तैय्यब मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है। अभी दिल्ली में ज्योति नगर में अपने चाचा के पास रहता था। पिता का नाम ताहिर है। वह बरेली में सिलाई का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है। 25 अक्टूबर को दी थी धमकी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ऑफिस में 25 अक्टूबर की शाम को मैसेज मिला था। इसमें फिरौती न देने पर सलमान खान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जीशान के एक कर्मचारी ने पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में मोहम्मद तैय्यब की पहचान की। आरोपी के चाचा का घर खंगाल रही मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी के दिल्ली स्थित घर पर मौजूद है। ज्योति नगर थाना पुलिस को सूचना देकर आरोपी के चाचा का घर भी खंगाला जा रहा है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी गैंग से संबंध नहीं है। उसने सलमान खान को धमकी क्यों दी? इस बारे में कोई ठोस जवाब पुलिस को अभी नहीं मिल पाया है। पूछताछ में उसने सलमान और जीशान को धमकी देने कबूल किया है। सलमान को धमकी मामले में झारखंड से आरोपी को अरेस्ट किया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर (12 अक्टूबर) के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरी मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने इसे झारखंड के जमशेदपुर से 23 अक्टूबर को अरेस्ट किया था। पूरी खबर पढ़ें… 6 महीने में 2 मामले जिसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई 12 अक्टूबर: सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या
सलमान खान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। 14 अप्रैल: सलमान के अपार्टमेंट पर फायरिंग
सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं।’ इससे पहले सलमान को कब-कब मिली धमकी लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी की वजह लॉरेंस जमानत नहीं लेता, जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा, हवाला से फंडिंग
लॉरेंस गैंग में ऐसे शूटर्स भी हैं, जो एक साथ किसी क्राइम में शामिल होते हैं, लेकिन एक-दूसरे को जानते नहीं हैं। ये लोग किसी के जरिए खास जगह मिलते हैं। फिर टारगेट पूरा करते हैं। अगर कोई शूटर पकड़ा भी जाता है, तो वो दूसरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाता। क्राइम के लिए फंडिंग की प्लानिंग लॉरेंस, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया और डरमन सिंह उर्फ डरमनजोत कहलवां करते हैं। शुरुआत में ये गैंग पंजाब में ही एक्टिव थी। इसके बाद गैंगस्टर आनंदपाल की मदद से राजस्थान में एक्टिव हुई। धीरे-धीरे नॉर्थ इंडिया के दूसरे राज्यों में बढ़ती चली गई। अभी लॉरेंस जेल में रहते हुए सेफ तरीके से गैंग चला रहा है। यही वजह है कि वो जेल से बाहर नहीं आना चाहता। उसने जमानत के लिए अप्लाय भी नहीं किया है। भारत में फिरौती से मिले पैसे कनाडा, अमेरिका, दुबई, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजता है। ये पैसा वहां मौजूद फैमिली और गैंग मेंबर्स को मिलता है। लॉरेंस ने जेल में रहते हुए तैयार किया नेटवर्क
NIA की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस अभी 4 मामलों में दोषी करार दिया गया है। दुश्मन गैंग से इनकी लड़ाई चलती रहती है। गैंग उन पर हावी होती तो, उसके मेंबर्स खुद लॉरेंस से जुड़ जाते। इस तरह नेटवर्क चेन बढ़ता जाता है। NIA की रिपोर्ट में कहा गया कि लॉरेंस का नेटवर्क जेल के अंदर रहते हुए ज्यादा मजबूत हुआ है। जेल में रहते हुए उसकी दूसरे गैंगस्टर से दोस्ती हुई। फिर इनके गुर्गों ने आपस में मिलकर जेल के बाहर नेटवर्क मजबूत किया। उसी नेटवर्क से फिरौती और टारगेट किलिंग करने लगे। लॉरेंस गैंग की कमाई के तरीके- फिरौती, ड्रग्स और हथियार
लॉरेंस की फंडिंग पर सीनियर जर्नलिस्ट आलोक वर्मा बताते हैं, ‘वसूली इस गैंग का सबसे बड़ा हथियार है। इससे गैंग करोड़ों रुपए कमाती है। ये अब ड्रग्स कारोबार से भी जुड़े हैं। पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई पंजाब और दूसरे राज्यों में कराने का सिंडिकेट भी चला रहे हैं।’ ‘ये लोग पाकिस्तान से आई ड्रग्स बेचकर पैसा कमाते हैं, वो पैसा पाकिस्तान भेजकर हथियार मंगाते हैं। पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में आए विदेशी और आधुनिक हथियारों का ये गैंग इस्तेमाल करती है। ये हम सिद्धू मूसेवाला मर्डर में देख चुके हैं। इसमें विदेशी हथियारों का इस्तेमाल हुआ था।’ ……………. सलमान खान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का लॉरेंस को मैसेज, बोलीं- भैया आपसे बात करना चाहती हूं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस को एक ओपन लेटर लिखा है। यूएस में रहने वाली सोमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें। सोमी ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि वो राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर पूजा भी करना चाहती हैं। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.