सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुस रहे एक शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 मई की है। पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ का रहने वाला 23 साल का जीतेंद्र कुमार, 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा था। सिक्योरिटी से छिपने के लिए वो कार में छिपकर अपार्टमेंट में घुसा था। जितेंद्र सलमान खान से मिलने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था। बिल्डिंग में रहने वाले किसी एक व्यक्ति की गाड़ी के पीछे छुपकर उसने बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई है। सलमान के सिक्योरिटी अफसर ने दर्ज कराई FIR गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसमें लिखा है कि 20 मई को लगभग 09:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। मैंने उसे समझाया और उस जगह से चले जाने को कहा। इस पर आरोपी ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया। मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। एक दिन पहले महिला ने घुसने कोशिश की थी इसके एक दिन पहले 19 मई को भी ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने सिक्योरिटी से छिपकर बिल्डिंग में दाखिल होने की कोशिश की थी। वो देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर बिल्डिंग की लिफ्ट तक पहुंच गई थी। सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को पकड़कर उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले की भी जांच जारी है। पिछले महीने धमकी मिली थी- सलमान को घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे 14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर फायरिंग हुई थी। उसके ठीक एक साल बाद पिछले महीने 14 अप्रैल 2025 को सलमान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप मैसेज कर सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। मैसेज में लिखा था- हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। मुंबई की वर्ली पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। 14 अप्रैल 2024 की फायरिंग की 2 तस्वीरें सलमान ने धमकियों पर कहा था- जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने कुछ समय पहले ही पहली बार चुप्पी तोड़ी। फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में एक्टर ने कहा था- भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।’ सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई 4 राउंड फायरिंग ठीक एक साल पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 7.6 बोर की पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इस समय सलमान खान घर में ही मौजूद थे। दिल्ली में हुए इवेंट का हिस्सा बने सलमान खान शनिवार यानी 12 अप्रैल को सलमान खान एक इवेंट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें टाइट सिक्योरिटी में देखा गया। सलमान की सिक्योरिटी टीम के हेड शेरा इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए थे। पिछले साल नवंबर में सिकंदर की शूटिंग की सलमान ने धमकियों के बीच अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग की थी। सिक्योरिटी के चलते उनके सेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेट पर आने की इजाजत नहीं थी। सिकंदर 31 मार्च को रिलीज हुई। हालांकि सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले सिकंदर की रिपोर्ट कुछ खास नहीं रही। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। —————– सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने की साजिश थी:शूटर ने पुलिस को बताया- एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर प्लान बदल दिया NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59 साल के हो चुके हैं। 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें.. खबर लगातार अपडेट हो रही है…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा:बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज
संदीप रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका की छुट्टी:एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड से परेशान थे डायरेक्टर, नए चेहरे की तलाश शुरू
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा:पिता सुनील का खुलासा, बोले- एक दिन उसने कहा, बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी है