सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के साथ ही सलमान खान के एक जबरा फैन ने अपना प्यार दिखाते हुए फिल्म के 800 से ज्यादा टिकट खरीद लिए हैं, जिन्हें अब वो थिएटर के बाहर मुफ्त में बांट रहे हैं। सिकंदर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस में मारा-मारी चल रही है, वहीं सलमान के फैन कुलदीप कासवान ने इसके लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। उन्हें थिएटर के बाहर फिल्म देखे आए लोगों को मुफ्त में टिकट बांटते देखा जा सकता है। कुलदीप ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए 1 लाख 72 हजार रुपए में 817 के टिकट्स खरीदे हैं सलमान खान के बर्थडे पर बांटे थे साढ़े 6 लाख के कपड़े कुलदीप कासवाल राजस्थान से हैं और सलमान खान के बड़े फैन हैं। सिकंदर की 817 टिकट्स में लाखों खर्च करने से पहले भी वो सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्मों के भी सैकड़ों टिकट इसी तरह खरीदकर बांट चुके हैं। मीडिया से बातचीत में कुलदीप ने बताया है कि उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर उनके नाम से 6 लाख 35 हजार रुपए में बीइंग ह्यूमन के कपड़े खरीदे और बांटे थे। बीइंग ह्यूमन सलमान की ही ब्रांड है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ कपड़े बचे हैं, जिन्हें वो अपने शहर में जल्द बांटेंगे। सलमान के फैंस की दीवानगी की ये किस्से भी पढ़िए- अंतिम देखने पहुंचे फैन ने थिएटर में शुरू कर दी आतिशबाजी सलमान खान की फिल्म अंतिमः द फाइनल ट्रुथ 2021 में रिलीज हुई थी। इस दौरान थिएटर से एक वीडियो सामने आया जब फिल्म देखते हुए सलमान के फैन थिएटर के अंदर ही आतिशबाजी करने लगे थे। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बुक करवाया पूरी थिएटर साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत देखने के लिए उनके एक फैन ने एक-दो सीट नहीं बल्कि पूरी थिएटर बुक करवा लिया था। एक्टर का ये फैन नासिक, महाराष्ट्र का रहने वाला है, जिसका नाम आशीष सिंघल है। 1.42 लाख रुपए में खरीदा सलमान का तौलिया साल 2021 में सलमान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए एक मामूली तौलिए को उनके फैन ने 1.42 लाख रुपए में खरीदा है। ये वही तौलिया है जिसे सलमान ने ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म के ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने में इस्तेमाल किया था। चैरिटेबल ऑक्शन में इस तौलिए की कीमत देखकर हर कोई हैरान था। हिट एंड रन केस में फंसे सलमान के लिए फैन ने खाया जहर साल 2015 में सलमान के एक फैन ने हाईकोर्ट के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सलमान यहां 2000 के हिट एंड रन केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जब कोर्ट ने सलमान की जमानत याचिका खारिज की तो नाराजगी में गौरंगो कुंदु ने जहर खाकर जान देने का मन बना लिया था। बताते चलें कि फिल्म सिकंदर का डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया है, जो इससे पहले गजनी का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की हुई सर्जरी:पट्टी लगाकर अस्पताल से निकलते हुए दिखे, फैंस के लिए कहा- अभी मुझमें बहुत दम है
सैफ अली खान हमला केस:आरोपी शरीफुल की जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई, अब तक चार्जशीट फाइल नहीं, कोर्ट ने मांगा जवाब
फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर MNS का विरोध:’अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की दी धमकी, फिल्म पर संकट