सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर संतोष शुक्ला ने सुपरस्टार के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। संतोष ने बताया कि कैसे सलमान खान से उनकी पहली मुलाकात उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने सलमान खान की पर्सनालिटी, उनके काम के प्रति जुनून और उनकी सादगी से जुड़ी कुछ खास बातें भी शेयर की। सलमान खान की होस्टिंग स्टाइल बहुत स्पेशल है मेरी और सलमान खान की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी, जब मैं बिग बॉस हाउस के अंदर था। उस वक्त मैं खूब मस्ती कर रहा था, और इस बात से बेखबर था कि मैं बिग बॉस का खिताब नहीं जीतने वाला था, लेकिन मुझे सुपरस्टार सलमान खान का दिल जरूर मिल गया, और यह मेरे करियर का सबसे बड़ा बदलाव था। सलमान खान का बिग बॉस होस्ट करने का अंदाज सबसे निराला है। बहुत से लोग इस शो को होस्ट करने की कोशिश कर चुके हैं और शानदार तरीके से किया भी है। लेकिन सलमान खान का जो स्टाइल है और जिस तरह से वह अपनी ऑडियंस, हिंदुस्तान की जनता से जुड़ते हैं, वह स्पेशल है। यह कनेक्शन हर किसी को हासिल नहीं होता, और यही वजह है कि सलमान खान आज सलमान खान हैं। कई बार पनवेल वाले फार्म हाउस में उनका बर्थडे मनाया मैंने कई बार उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में उनका बर्थडे मनाया है। वहां की फैमिली गेदरिंग बहुत मस्त होती है और खाने का तो क्या कहने। उसका स्वाद और मजा कुछ और ही है। पार्टी इतनी धूमधाम से होती है कि सूरज उगने तक खत्म नहीं होती। सलमान भाई का दिल सच में बड़ा है, जैसा लोग कहते हैं, वह वाकई बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं। सलमान भाई एक फन-लविंग शख्स हैं सलमान भाई एक फन-लविंग शख्स हैं, और जब-जब मैंने उनके साथ शूट किया, चाहे वह ‘जय हो’ हो या ‘दबंग 3’, मैंने यह महसूस किया कि वह अपने काम का आनंद लेते हैं। वह इसे किसी लोड या दबाव के रूप में नहीं लेते। उनके साथ काम करते हुए यह साफ दिखता है कि वह अपने काम को एन्जॉय करते हैं, और यही कारण है कि जब हम उनकी परफॉर्मेंस स्क्रीन पर देखते हैं, तो वह बहुत नेचुरल लगती है। सलमान को स्पोर्ट्स का बहुत शौक है सलमान खान को स्पोर्ट्स का बहुत शौक है। सेट पर जब भी उनके पास फ्री टाइम होता है, चाहे वह फुटबॉल हो, क्रिकेट हो या कोई और खेल, वह हमेशा खेलते हैं। सलमान भाई जिम में भी 3 से 3.5 घंटे बिताते हैं और मुझे लगता है यह बात सबको पता है। लेकिन जो खास बात मैंने देखी है, वह यह है कि सेट्स पर भी उनका स्पोर्ट्स के प्रति बहुत बड़ा जुनून है। हेल्थ को बहुत प्रायोरिटी देते हैं सलमान खान की पर्सनालिटी का सबसे खास हिस्सा यह है कि वह अपनी हेल्थ को बहुत प्रायोरिटी देते हैं। वह अपनी हेल्थ से कभी समझौता नहीं करते, और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लुक्स पर बहुत ध्यान दिया जाता है। आपको अच्छा दिखना चाहिए, यह जरूरी है। सलमान भाई ने सालों से हमारे युवाओं को यही सिखाया है कि जिम जाओ, अच्छी चीजें खाओ, हेल्दी रहो और मस्त रहो। सलमान के लिए परिवार पहले है मैंने उनसे यही सीखा है कि परिवार को हमेशा पहले तवज्जो देना चाहिए, क्योंकि परिवार पहले है, बाकी सब चलता रहेगा। सलमान भाई के लिए पूरी दुनिया कुछ भी हो, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। और इसी वजह से ‘बीइंग ह्यूमन’ जैसे काम उन्होंने किए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘दंगल गर्ल’ ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा:बोलीं- साउथ फिल्म का मिला था ऑफर, एजेंट ने कहा सबकुछ करने को तैयार हो?
शराब में डूबे रहते थे बिग-बॉस विनर करण वीर:सारे दोस्त आगे बढ़ गए, सुशांत इनके जूनियर थे, उन्होंने राह दिखाई; अब असल पहचान मिली
सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाया सवाल:बोले- किशोर कुमार को अब तक नहीं मिला अवॉर्ड, अलका, सुनिधि, श्रेया घोषाल भी इसकी हकदार