सोमवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र महज 26 साल है। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। पुलिस ने पहले नोटिस भेजा फिर हिरासत में लिया हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के का है। शुरुआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है। परिवार का दावा- बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है। 14 अप्रैल 2024 की फायरिंग की 2 तस्वीरें सलमान ने धमकियों पर कहा था- जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने कुछ समय पहले ही पहली बार चुप्पी तोड़ी। फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में एक्टर ने कहा था- भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।’ सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई 4 राउंड फायरिंग ठीक एक साल पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 7.6 बोर की पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इस समय सलमान खान घर में ही मौजूद थे। दिल्ली में हुए इवेंट का हिस्सा बने सलमान खान शनिवार यानी 12 अप्रैल को सलमान खान एक इवेंट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें टाइट सिक्योरिटी में देखा गया। सलमान की सिक्योरिटी टीम के हेड शेरा इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए थे। पिछले साल नवंबर में सिकंदर की शूटिंग की सलमान ने धमकियों के बीच अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग की थी। सिक्योरिटी के चलते उनके सेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेट पर आने की इजाजत नहीं थी। सिकंदर 31 मार्च को रिलीज हुई। हालांकि सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले सिकंदर की रिपोर्ट कुछ खास नहीं रही। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। —————– सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने की साजिश थी:शूटर ने पुलिस को बताया- एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर प्लान बदल दिया NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59 साल के हो चुके हैं। 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति के खिलाफ फतवा:बरेली में मौलाना बोले- राजनीति के लिए भावनाओं से खेल रहे; फिल्म में मुस्लिमों को शैतान दिखाया
पहली बार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान:’कुली’ में कैमियो रोल से साउथ इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, नागार्जुन भी है फिल्म का हिस्सा
पलक तिवारी के साथ डेटिंग पर इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी:बोले- वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है; ये भी बताया किस एक्ट्रेस पर था क्रश