सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में एक्टर विकास वर्मा ने उनके बॉडीगार्ड सलीम की भूमिका निभाई है। विकास कहते है कि हर किसी का सलमान भाई के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना होता है। उनका भी सपना इस फिल्म में पूरा हुआ। सलमान भाई उनके गुरु द्रोणाचार्य हैं। जब लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे तब सलमान भाई से प्रेरित होकर बॉडी बनाया। उनकी तस्वीर के सामने जिम करते थे। विकास वर्मा ने पिछले दिनों दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान फिल्म ‘सिकंदर’ और सलमान खान के बारे में कुछ और रोचक बातें शेयर कीं। पेश है कुछ खास अंश .. सवाल- फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में कुछ बताएं? जवाब- यह फिल्म 6 महीने के अंदर ही बन कर तैयार हो गई। मेरे ख्याल से सलमान भाई की यह पहली ऐसी फिल्म है, जो इतने कम समय में बनकर रिलीज हुई है। वह सिर्फ इसलिए, क्योंकि फिल्म को ईद पर रिलीज करनी थी। भाईजान के फैन को ईदी चाहिए थी और उनको खूबसूरत ईदी मिल गई। मैंने इस फिल्म में सलमान भाई के बॉडीगार्ड सलीम का किरदार निभाया है। पहली बार मैंने इसमें पॉजिटिव किरदार निभाया है। सवाल- इस फिल्म से कैसे जुड़े आप? जवाब- मैंने इससे पहले साजिद सर (नाडियाडवाला) के साथ दो फिल्में ‘जुड़वां 2’ और ‘हीरोपंती 2’ की हैं। साजिद सर मेरे गॉडफादर जैसे हैं, उनकी बहुत इज्जत करता हूं। उन्हें इन फिल्मों में मेरा काम बहुत पसंद आया था, लेकिन मैंने कभी उसने सामने से काम नहीं मांगा। उन्होंने मेरी फिल्म ‘मॉम’ और ‘कुली नंबर वन’ देखकर मेरी बहुत तारीफ की थी। जब ‘सिकंदर’ बन रही थी, तब मैंने साजिद सर से कहा कि फिल्म में कुछ भी छोटा सा रोल चलेगा। बस इस फिल्म में सलमान भाई के साथ काम करने का मौका चाहिए। उनका काफी समय तक कोई मैसेज नहीं आया। मैं हताश होकर दूसरा काम ढूंढने लगा। अचानक साजिद सर का इस फिल्म के लिए मैसेज आया। सवाल- जब सलमान खान से पहली बार सेट पर मिले तो कैसी फीलिंग थी? जवाब- ऐसा लग रहा था कि शेर एक झुंड के साथ आ गया है। उनके आते ही सभी लोग सेट पर खड़े हो गए। ठीक उसी तरह जैसे स्कूल के प्रिंसिपल के आते ही सब उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं। वो बहुत कम मुस्कुराते हैं, लेकिन उनकी आंखों में मुस्कराहट नजर आती है। वो सेट पर आकर सबको पहले सहज महसूस करवाते हैं। उसके बाद अपने काम में लग जाते हैं। मेरा पहले दिन उनके साथ वॉकिंग सीन था। सीन खत्म होने के बाद सलमान सर ने अपने पास बैठाया। उनके पास बैठकर यही सोच रहा था कि कैसे कुछ बोलूं। आपको यकीन नहीं होगा, भाई को हैलो बोलने में मुझे 60 दिन लग गए। सवाल- वह संयोग कैसे बना? जवाब- जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच उनके साथ काम करने वाले ही उनके पास जा सकते थे। एक दिन सलमान सर के पास सिर्फ गिने चुने लोग ही बैठे थे। मुझे लगा कि अब दिल की बात कहने का समय आ गया। उन्हें हैलो किया और कहा कि जब भी आपसे कुछ बोलने की कोशिश करता हूं, तब फ्रीज हो जाता हूं। यह सुनकर वो जोर से हंसे, बात को टालते हुए प्यार से मेरे कंधे पर हाथ रखे और चले गए। सवाल- उस समय सलमान खान को धमकियां बहुत मिल रही थी, शूटिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर किस तरह के इंतजाम थे? जवाब- हमारे पास एक आईडी कार्ड होता था। उसमें बारकोड था। वह दिखाने के बाद ही सेट के अंदर एंट्री होती थी। बाकी यूनिट के लोगों के फोन बाहर ही रख लिए जाते थे। हमारे मोबाइल के कैमरे पर टेप लगा दिया जाता था, ताकि फोटो ना खींच सके। उस दौरान सलमान भाई बहुत शांत रहते थे। एक महीने तक मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब थे। सवाल- सेट से जुड़ी कुछ खास यादें? जवाब- सलमान सर जहां जाते हैं, उनका जिम साथ जाता है। सेट पर टेंट के अंदर उनका जिम होता है। उसके सामने वैनिटी वैन खड़ी होती है। वैनिटी वैन के बाहर ही कुर्सी पर बैठकर आराम करते हैं। ऐसा लगता है कि अपने बंगले के बाहर बैठे हैं। शूटिंग के समय मुझे जिम करने का समय नहीं मिलता था। जब यह बात उनको पता चली तो बोले कि हमारे साथ जिम कर सकते हो, लेकिन वो मेरे गुरु द्रोणाचार्य हैं। उनके सामने कैसे जिम कर सकता था। सवाल- सलमान को कब से आपने गुरु द्रोणाचार्य मान लिया? जवाब- मैं बोलने में हकलाता हूं। बचपन में तो इतना हकलाता था कि बोल नहीं पाता था। लोग बहुत मजाक उड़ाते थे, उस समय बहुत ही दुबला-पतला था। मैंने सलमान भाई की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ पहली बार देखी। उसमें एक बॉडी वाला इंसान देखा। उसे देखकर मुझे बॉडी बनाने की प्रेरणा मिली। वहीं से सलमान भाई को अपना गुरु द्रोणाचार्य मान लिया। सवाल- दक्षिणा में क्या दिया अपने गुरु द्रोणाचार्य को? जवाब- मैंने अभी तक गुरु दक्षिणा तो नहीं दी, लेकिन भाई की तरफ से मुझे ईदी जरूर मिल गई। भाई के साथ 90 दिन तक शूटिंग की, लेकिन उनके साथ फोटो नहीं ले पाया था। शूटिंग खत्म हो चुकी थी, तभी मुझे पता कि भाई को एक और सीन शूट करना है। उस समय जब मिला, तब भाई के साथ मैंने फोटो निकाली। वह फोटो ऐसा है जैसे गुरु द्रोणाचार्य और एकलव्य बैठे हों। वह फोटो ही सलमान भाई के तरफ से मेरे लिए ईदी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने दिया अपडेट:बोले- फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना किसी चुनौती से कम नहीं, अगले साल से करेंगे शुरू
करण सिंह ग्रोवर को बरखा बिष्ट ने किया था डेट:बोलीं- ब्रेकअप के बाद टूट गई थी, लेकिन आज भी उनसे बहुत स्नेह रखती हूं
सलमान खान की ईद पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा:सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी, रितेश-जेनेलिया समेत कई सितारे पहुंचे, ट्रेडिशनल नहीं स्टाइलिश लुक में नजर आए भाईजान