सलमान-गोविंदा के लेट आने पर अनीस बज्मी बोले:दोनों का समय पर आना किसी शॉक्ड से कम नहीं, इसलिए उनके हिसाब से चलता हूं

फिल्म ‘नो एंट्री’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि दोनों ही एक्टर्स कभी भी सेट पर ऑन टाइम नहीं पहुंचते, इसलिए मैं उनके हिसाब से अपना शेड्यूल तय करता हूं, ताकि दोनों में से किसी को भी कोई परेशानी न हो। मशाल इंडिया से बातचीत में अनीस बज्मी ने कहा, ‘सलमान खान और गोविंदा के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया है। मैं उन दोनों से कभी उम्मीद नहीं करता कि वह सेट पर टाइम से आएंगे। इसके बजाय, मैं अपने शेड्यूल को उन्हीं के हिसाब से एडजस्ट कर लेता हूं। इससे आप उन लोगों के काम करने के तरीके को भी समझ जाएंगे, जिनके साथ आप काम कर रहे हैं। अगर वह तरीका आपके लिए ठीक है, तो उनके साथ काम करें। अगर नहीं, तो फिर काम न करें। अनीस बज्मी ने गोविंदा के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘गोविंदा का देर से आना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। अगर वह समय पर आ गए, तो मुझे सच में हैरानी होगी, क्योंकि वह कभी मुझे ऐसा झटका नहीं देते। तो, जब मुझे पता है कि वह 9 बजे की शूटिंग के लिए 12 बजे आएंगे, तो मैं उस समय तक अपने बाकी काम निपटा लेता हूं, ताकि मेरा समय बर्बाद न हो और एक्टर के साथ भी तालमेल बना रहे।’ वहीं, इससे पहले भी कई एक्टर्स गोविंदा के सेट पर लेट आने के बारे में बात कर चुके हैं। यूट्यूब चैनल रिव्यूरोन के साथ बातचीत में प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा था, ‘स्विट्जरलैंड में हीरो नंबर 1 की शूटिंग होनी थी। सारी टीम वहां पहुंची हुई थी, लेकिन गोविंदा तीन दिन तक नहीं आए, जिस कारण शूटिंग रुकी रही।’ वासु भगनानी ने कहा, ‘मैंने उन्हें फोन किया और पूछा था अगर आप नहीं आने वाले हैं, तो हम वापस लौट जाएंगे। वह नाराज हो गए और बोले मैं आ रहा हूं। हालांकि देरी के बावजूद जब गोविंदा पहुंचे, तो वह अपने काम में बहुत कुशल थे और एक ही दिन में गाने का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया।’ बता दें, अनीस बज्मी ने ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘भूल भुलैया 2 और 3’ जैसी कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post