ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी के बाद सलमान खान ने सीजफायर पर एक पोस्ट शेयर की। लिखा भगवान का शुक्र है, लेकिन कुछ देर में ही उन्होंने ये भी डिलीट कर दी। वहीं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे ए-लिस्टर्स ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। इंडियन सेलेब्स ने जो इक्का-दुक्का पोस्ट किए, उनमें भी न आतंकवाद का जिक्र था न पाकिस्तान का। दूसरी तरफ पाकिस्तान के सबसे बड़े सेलेब्स चाहे वो भारत में काम कर चुके फवाद खान हों, माहिरा खान हो या मावरा होकैन, हर किसी ने बढ़-चढ़कर भारत विरोधी बयान दिए। किसी ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण कहा, तो किसी ने शर्मनाक, लेकिन भारत के सबसे बड़े सेलेब्स ने सैनिकों की तारीफ और सांत्वना के अलावा कुछ खास नहीं कहा। बॉलीवुड कलाकारों की चुप्पी आम जनता को ही नहीं, कई सेलेब्स को भी खलने लगी है। एक्ट्रेस फलक नाज, गीतांजलि मिश्रा, भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा, एक्टर सुधांशु पांडे से लेकर AIMIM नेता तक ने सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठाए। आखिर इस चुप्पी का कारण क्या है, क्या उन सेलेब्स को कैंसिल कल्चर, बॉयकॉट होने या विवाद में फंसने का डर है या वो पाकिस्तान के अपने फैन नहीं खोना चाहते। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने पिछले कुछ ऐसे केसेज पर स्टडी की, जब सेलेब्स की राय पर विवाद हुआ, कभी शाहरुख की फिल्म बॉयकॉट की गई, तो कभी आमिर को थप्पड़ मारने वाले पर इनाम तक घोषित हो गया, वहीं जेएनयू जाने पर दीपिका के हाथ से कई ब्रांड्स निकल गए थे। इस मुद्दे पर हमने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से भी राय ली- सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी और भारतीय सेलेब्स के रिएक्शन देखिए- पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर इंडियन सेलेब्स के रिएक्शन- शाहरुख खान- पहलगाम आतंकी हमले पर मारे गए लोगों को सांत्वना दी, इसे घिनौना कहा, लेकिन पोस्ट में न आतंकवाद का जिक्र था, न पाकिस्तान का। ऑपरेशन सिंदूर पर कोई पोस्ट नहीं की। 6 मई को कांस से तस्वीरें पोस्ट की थीं। सलमान खान- पहलगाम हमले की निंदा की। ऑपरेशन सिंदूर पर कोई पोस्ट नहीं की। सीजफायर पर लिखा था- सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है। बाद में उन्होंने ये पोस्ट भी डिलीट कर दी। अमिताभ बच्चन- पहलगाम हमले पर चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी, लेकिन सीजफायर होने के अगले दिन अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता पोस्ट की। इसमें भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखने के बजाय वो हिस्सा खाली रखा। आलिया भट्ट- पहलगाम हमले पर संवेदनाएं दीं। आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र कहीं नहीं था। 27 अप्रैल से वो अपने क्लोदिंग ब्रांड एड-ए मामा का प्रमोशन करने लगीं। फिर आलिया ने वेव समिट की तस्वीरें पोस्ट कीं। आखिरकार सीजफायर के 3 दिन बाद आलिया ने भारतीय सैनिकों की तारीफ में पोस्ट शेयर की, लेकिन उसमें भी कहीं पाकिस्तान या आतंकवाद का जिक्र नहीं था। इन सेलेब्स ने उठाए ऑपरेशन सिंदूर पर बड़े स्टार्स की चुप्पी पर सवाल- टीवी एक्ट्रेस फलक नाज बोलीं- देश के लिए बोलना फर्ज है दैनिक भास्कर से बातचीत में फलक नाज ने कहा, ‘लोग पाॉलिटिकली कुछ भी बोलने से पहले सोचते हैं, या कोशिश करते हैं कि कुछ बोला ही न जाए। वो इसमें पड़ना ही नहीं चाहते। मुझे ऐसा लगता है देश सबसे पहले है। आपका फर्ज बनता है कि आप देश के लिए बोलें। पाकिस्तानी एक्टर्स ने देश के लिए बोला वो उनका फर्ज था।’ सवाल- क्या सेलेब्स को बोलने पर डर होता है फलक नाज का जवाब- ‘सोशल मीडिया इतना स्ट्रॉन्ग है कि लोग कुछ भी बोलने या करने से पहले 10 बार सोचते हैं क्योंकि बैकलैश बहुत मिलता है। मुझे भी बहुत गालियां मिलती हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता।’ सवाल- क्या कैंसिल कल्चर या पाकिस्तानी फैन बेस कम होने का डर होता है फलक नाज का जवाब- ‘जब आप किसी सही चीज के लिए खड़े होते हैं जिंदगी में तो उसके अंदर कुछ किसी को बुरा लगेगा, कुछ किसी को अच्छा लगेगा। अगर आपको हर जगह अच्छा बनकर रहना है, इसका मतलब आप फेक हैं। या आप सच्चे बनकर सच्चाई का साथ दें। उसमें किसी को बुरा लग रहा है तो लगने दें। पाकिस्तानी फैंस को बुरा लगेगा, ये मुद्दा नहीं होना चाहिए।’ टीवी एक्ट्रेस गीतांजलि बोलीं- जब पड़ोसी देश के सेलेब्स का खून खौला, तो आपका क्यों नहीं दैनिक भास्कर से बातचीत में गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘किसके क्या निजी कारण हैं, ये मैं नहीं जानती, लेकिन मेरा निजी कारण जो है बोलने का वो ये कि मेरे अंदर आग उबलती है जब मैं इस तरह की घटना देखती हूं। खासकर जब धर्म पूछकर कोई मारता है। ये वही देश है न जहां कहते हैं कि रमजान में राम है और दिवाली में अली है। तो क्यों, किस लिए नहीं बोल रहे हैं आप।’ ‘आप जो भी हैं छोटे स्टार हैं बड़े स्टार हैं, आप इसी देश में हैं न। आप यहीं पैदा हुए, यहीं सब कमाया, तो क्यों नहीं बोलते। हो सकता है आपके बोलने पर हमारे सैनिकों को और जोश आए। क्या उन्होंने भेदभाव किया है।’ सवाल- पाकिस्तानी कलाकार जिनके भारत में सीक्वल आने थे, वो भी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन यहां क्यों नहीं? गीतांजली का जवाब- ‘अगर वहां के लोग बोल सकते हैं तो यहां के लोग क्यों नहीं बोल सकते। लोगों ने तब बोला जब सीजफायर हुआ। उसके पहले क्या। जब हजारों की संख्या में लोग मर गए। ये पहली बार थोड़ी है। आप देखिए 2001, 2006, 2008, 2011, ट्रेन बॉम्ब ब्लास्ट। तब से अगर चिट्ठा निकालें तो ये जो सो कॉल्ड बड़े बड़े सेलिब्रिटी हैं, कितने लोगों ने डायरेक्ट बोला और क्यों नहीं बोला। बात यही है कि जिस मां की कोख से आपने जन्म लिया आप वहीं लात मार रहे हैं। जो आदमी जो सेलिब्रिटी अपने देश का, अपनी मां का नहीं हो सकता, वो कहीं का नहीं हो सकता।’ अपनी बात कहते कहते गीतांजलि भावुक हो गईं। उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा, ‘मुझे माफ करिए मैं इमोशनल और एग्रेसिव हो जाती हूं। मुझे बहुत गुस्सा आता है। लोगों को भूल जाइए, जो बॉर्डर में खड़े हैं, जो बर्फ में धंस गए, किसी के पैर में गोली लगी, किसी की 3 महीने पहले शादी हुई, किसी का एक महीने का बच्चा है, वो किसके लिए लड़ रहे हैं। इसी देश के लिए लड़ रहे हैं ना। वहां के सेलेब्रिटी बोल रहे हैं। उनका फर्ज है अपने देश के लिए बोलना, तो आपका भी तो फर्ज है। सो कॉल्ड सेलिब्रिटी का पासपोर्ट अगर ढंग से चेक कर लिया जाए, आधे घंटे रोक लिया जाए तो उसकी बड़ी-बड़ी न्यूज बन जाती है। पीआर हो जाता है, इसका करवाइए न पीआर। मुझे लगता है इसके लिए तो आप पेड पीआर करवा सकते हैं।’ सवाल- आवाज उठाने पर आपके फॉलोअर्स कम हुए हैं? गीतांजलि का जवाब- ‘मेरे भारत के बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर्स कराची से हैं। इंस्टाग्राम में करीब 6-7 हजार फॉलोअर्स कम हुए। फेसबुक में 90 हजार-1 लाख के करीब फॉलोअर्स गए। मुझे हंसी आती है इस बात पर अफसोस नहीं होता कि मेरे देश के लोग कहां मर गए। उनके देश की जनता उनके हित में बोल रही है, मैं अपने देश के लिए बोल रही हूं, मुझे हक है मैं अपनी बात बोल सकूं।’ ‘दूसरे देश के लोग मुझे अनफॉलो कर देते हैं और मेरे देश के लोग कुछ नहीं बोलते। इससे मेरे काम पर फर्क नहीं पड़ता। दुख बस इस बात का है कि अपने लोग न बोलते हैं न सपोर्ट करते हैं। क्यों नहीं करते। इस क्यों का जवाब जिस दिन मिल जाएगा, उस दिन आंखों में आंसू नहीं आएंगे।’ बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर भड़के भूतनाथ डायरेक्टर विवेक शर्मा दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शाहरुख और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ नहीं कहा, ये सवाल ही गलत है। ऑपरेशन सिंदूर तो बॉलीवुड में सबसे पहले होना चाहिए, सबसे ज्यादा जिहादी यहीं हैं, जो पाकिस्तान प्रेमी हैं। जब 26/11 के बाद पूरा देश पाकिस्तान का विरोध कर रहा था, तब ये माहिरा खान को लेकर फिल्म बना रहे थे। जब ऋचा चड्ढा ने लिखा था गलवान सेज हाय, अपनी इंडियन आर्मी के खिलाफ लिखा, तुरंत उन्हें अख्तर साहब (जावेद अख्तर) के घर होली पार्टी में बुला लिया गया। कैसे। ये तो चाहते ही यही हैं, ये इंडियन आर्मी का नुकसान चाहते हैं। ये एंटी हिंदू हैं, एंटी सनातन हैं, एंटी इंडिया हैं। प्रो पाकिस्तानी हैं।’ बॉलीवुड स्टार्स के सपोर्ट में उतरे विवेक रंजन अग्निहोत्री दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सेलेब्स को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है, कई लोगों ने आवाज उठाई, मोदी जी की लीडरशिप की तारीफ की। अगर किसी ने नहीं किया तो उसके 50 कारण हो सकते हैं। बेचारे ऐसे भी पिटते हैं, वैसे भी पिटते हैं। एक सवाल मैं भी पूछना चाहूंगा कि भारत के जो बिजनेसमैन हैं उनमें से किसने आवाज उठाई। उनके तो न्यूज चैनल भी हैं। लोगों के कुत्ते मर जाते हैं, उनके बारे में भी लोग लिखते हैं। फैशन इंडस्ट्री में कितने लोगों ने कहा। पर्सनली मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये बोलें या नहीं। मैंने क्या किया, इससे फर्क पड़ता है। हर्षवर्धन राणे ने उठाई पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ आवाज जहां एक तरफ बड़े स्टार्स ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई थी, उस समय एक्टर हर्षवर्धन राणे ने न सिर्फ पाकिस्तान और वहां के कलाकारों के खिलाफ आवाज उठाई, बल्कि ये भी ऐलान कर दिया कि उनकी फिल्म सनम तेरी कसम 2 में पाक एक्ट्रेस मावरा रहेंगी, तो वो उस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं मावरा होकैन ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण कहा। इस पर उनके को-स्टार हर्षवर्धन ने भारत के खिलाफ दिए उनके बयान पर कहा कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स ने भी कहा कि मावरा को सनम तेरी कसम 2 में नहीं लिया जाएगा। इस विवाद के बीच जनता के सवाल ये भी रहे कि भारतीय फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद अगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ बयान दिया, तो वो भारतीय स्टार्स क्यों चुप हैं, जो न तो किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम कर रहे हैं और न ही उनकी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज हो रही हैं। बड़े मुद्दों पर बोलकर फंस चुके हैं ये सेलेब्स- JNU जाने पर दीपिका पादुकोण के हाथ से निकले कई ब्रांड्स 2020 में JNU के कैंपस में हुई हिंसा का जमकर विरोध हुआ। जेएनयू कैंपस में विरोध में बैठे छात्रों का समर्थन करते हुए दीपिका पादुकोण भी कैंपस पहुंची थीं। महज 10 मिनट की विजिट पर दीपिका विवादों में घिर गईं। मोदी सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया स्किल इंडिया का प्रमोशनल वीडियो ड्रॉप कर दिया। वहीं कई ब्रांड भी उनके हाथ से निकल गए। विवाद का असर उनकी फिल्म छपाक पर पड़ा, जिसका जमकर बॉयकॉट हुआ और फिल्म फ्लॉप हो गई। पाकिस्तानी प्लेयर्स का सपोर्ट करने पर शाहरुख की फिल्म का हुआ विरोध 2010 में IPL से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था। इस पर IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को मौका देना चाहिए। इस बयान पर इतना विवाद हुआ कि उन्हें पाकिस्तानी सपोर्टर कहते हुए उनकी फिल्म माय नेम इज खान की रिलीज रोकने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन होने लगे। इतना ही नहीं, 2014 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने भारत में लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर कहा था कि भारत में काफी इंटॉलरेंस है। एक्टर का बयान सामने आते ही उनकी फिल्म दिलवाले को बैन किए जाने की मांग उठने लगी थी। बाद में एक्टर ने सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया था। इंटॉलरेंस पर बोला तो आमिर को मारने पहुंच गई थी भीड़ 2015 में आमिर खान ने देश में बढ़ रहे इंटॉलरेंस यानी असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा था, ‘अपने बच्चे को लेकर पहली बार मुझे देश में डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी। किरण ने पूछा कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं।’ आमिर के इस बयान के बाद लुधियाना में शूटिंग के दौरान भीड़ उन्हें मारने के लिए होटल के बाहर जमा हो गई थी। वहीं उन्हें थप्पड़ मारने वाले को एक लाख इनाम देने की घोषणा तक हुई थी। विवादों की वजह से आमिर को स्नैपडील जैसी बड़ी कंपनी से हाथ धोना पड़ा था। इतना ही नहीं, आमिर को इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन से भी निकाल दिया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रुखबॉलीवुड | दैनिक भास्कर