सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। अब इस मामले में अमीषा पटेल ने अपना रिएक्शन देते हुए सनी देओल के साथ अपनी जोड़ी का उदाहरण भी दिया। मुंबई में एक इवेंट में आईएएनएस ने अमीषा पटेल से सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच उम्र के अंतर को लेकर राय पूछी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे और सनी जी (सनी देओल) के बीच भी उम्र का बड़ा अंतर है, लगभग 20 साल से ज्यादा, लेकिन जब फिल्म काम करती है, तो सब कुछ माफ कर दिया जाता है।’ दरअसल, अमीषा पटेल ने सनी देओल के साथ दो बार गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई हैं। अगर उम्र के अंतर की बात करें, तो अमीषा और सनी के बीच 18 साल का अंतर है। वहीं, सलमान खान ने भी इस मामले में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी सिकंदर सलमान और रश्मिका के अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आए। इस फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास है। जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। ————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. अपने और रश्मिका के बीच एज गैप पर बोले सलमान:जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं, तो आपको क्यों, 30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्म सिकंदर में साथ नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही 59 साल के सलमान के साथ 28 साल की रश्मिका को कास्ट करने पर लोगों ने मेकर्स पर सवाल उठाए थे। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
तलाक के बाद धनश्री की रियलिटी शोज में एंट्री!:’खतरों के खिलाड़ी’ में दिलचस्पी, पर्सनल लाइफ के कारण ‘बिग बॉस’ को लेकर कन्फ्यूजन
मनारा चोपड़ा ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ’:’खतरों के खिलाड़ी 15′ के लिए तैयारी में जुटीं, निया शर्मा लेंगी उनकी जगह
सेप्टिक टैंक में सड़ती मिली थी एक्ट्रेस कुरुगंती की लाश:चेहरा कुचला गया था, पुजारी को मामा कहती थीं, उसी से था अफेयर; अबॉर्शन करवाया था