साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन हो गया है। 24 साल की एक्ट्रेस 16 फरवरी, रविवार को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर पर मृत पाई गईं। हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरिया जूंगअंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को किम से-रॉन अपने एक दोस्त से मिलने वाली थीं। जब उनका दोस्त उनके अपार्टमेंट पहुंचा तो उन्हें किम का शव मिला। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। 2009 में किया था डेब्यू किम से-रॉन ने साल 2009 में ‘ए ब्रैंड न्यू लाइफ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ (2010) में दमदार एक्टिंग की। उन्होंने ‘द नेबर्स’ (2012), ‘हाय! स्कूल-लव ऑन’ (2014), ‘सीक्रेट हीलर’ (2016) और हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘ब्लडहाउंड्स’ (2023) में नजर आई थीं। ड्रिंक एंड ड्राइव केस में फंसी थीं किम साल 2022 में किम एक कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसी थीं। वो सियोल में एक हाई-प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में शामिल थीं, जिसके कारण उनपर 20 मिलियन वॉन ($13,850) का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, बाद में किम ने पब्लिकली माफी भी मांगी और अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक भी ले लिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ कोटा कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा, विज्ञापन से युवाओं को कर रहे भ्रमित
मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा:यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत:ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि