सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टूटे दिल वाला इमोजी भी लगाया है। हालांकि, अब तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पिता के साथ तनावपूर्ण थे रिश्ते
हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में सामंथा ने अपने पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं बड़ी हुई तो मुझे पूरी जिंदगी संघर्ष करना पड़ा है। मेरे पिता कुछ इस तरह के थे। मुझे लगता था कि भारतीय माता-पिता शायद ऐसे ही होते हैं, जो यह सोचते हैं कि वे हमारी रक्षा कर रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच, आप खुद को होशियार नहीं बना पाते।’ तेलुगू एंग्लो इंडियन थे सामंथा के पिता
सामंथा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था। उनके पिता का नाम जोसेफ प्रभु और मां का नाम निनेट प्रभु है। उनके पिता एक तेलुगू एंग्लो-इंडियन थे, जबकि उनकी मां सीरियाई मलयाली थीं। सामंथा के दो बड़े भाई भी हैं। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा