January 20, 2025
सास का रोल नहीं करना चाहती थीं अमीषा पटेल:गदर 2 की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से बात नहीं की थी, अनिल शर्मा ने शेयर किया किस्सा

सास का रोल नहीं करना चाहती थीं अमीषा पटेल:गदर 2 की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से बात नहीं की थी, अनिल शर्मा ने शेयर किया किस्सा

फिल्म मेकर अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने गदर- 2 में अमीषा पटेल को कास्ट करने के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एक्ट्रेस सास का रोल नहीं निभाना चाहती थीं। अमीषा पटेल की उम्र को लेकर बोले अनिल शर्मा सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि अमीषा पटेल को गदर 2 में उतनी जगह नहीं मिल पाई जितनी गदर में मिली थी। वो समझ नहीं पाईं कि उम्र भी एक चीज होती है। जब आप जीते की मां हैं तो आपको उसकी वाइफ की सास भी बनना पड़ेगा। कलाकार को हर तरह को रोल करना पड़ता है- अनिल अनिल ने आगे कहा- मैं ये मानता हूं कि उन्होंने अपने आप पर काफी मेहनत की है। लेकिन वो हैं तो एक कलाकार ही तो हर तरह का रोल करना पड़ेगा। नरगिस भी तो मदर इंडिया में मां बनी थीं। वो तो तब काफी यंग थीं। शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से बात नहीं की थी- अमीषा अमीषा पटेल भी पुराने कई इंटरव्यू में अनिल शर्मा के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के बारे में बात कर चुकी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया था कि उन्होंने शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा से बात नहीं की थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था- मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। जिसकी वजह से हमारे रिलेशनशिप पर कभी भी कोई असर नहीं पड़ा। गदर 2 की शूटिंग 30-40 दिन के लिए शेड्यूल थी। उन्हें पता था मैं उनसे बात नहीं कर रही हूं, इसलिए मुझ तक बात कैसे पहुंचानी है वो तरीका भी उन्हें अच्छी तरह से पता था। वो असिस्टेंट डायरेक्टर के जरिए मुझ तक अपनी बात पहुंचाते थे। साल 2023 में रिलीज हुई थी गदर 2 बता दें, अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म गदर 2 में नजर आई थीं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। 22 साल के बाद गदर 2 सिनेमाघरों में उतनी ही हिट हुई जितनी गदर हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 670 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.