पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार के साथ हाल ही में अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सेट पर हादसा हुआ है। सिंगर शूट कर रही थीं, तभी पीछे मौजूद दीवार गिर गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। सामने आए वीडियो में तुलसी कुमार अपने अपकमिंग वीडियो के लिए शूट करती नजर आ रही हैं। शूटिंग के लिए स्टूडियो में एक कमरे का सेट बनाया गया था। हाथ में मोबाइल पकड़े तुलसी अपना शॉट दे ही रही थीं कि सबसे पहले उनके दाहिने हाथ की तरफ मौजूद दीवार गिरी। तुलसी कुमार या सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनके पीछे की दीवार उनके ऊपर गिरने लगी। सेट पर मौजूद एक स्टाफ मेंबर ने तुरंत दीवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही दीवार से तुलसी को जोरदार धक्का लगा और वो लड़खड़ाते हुए आगे की और आ गईं। सेट से सामने आए वीडियो में हादसे के बाद तुलसी को दर्द में देखा जा सकता है। सेट पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सहारा दिया। जबकि क्रू मेंबर्स ने दीवार को थामकर रखा। अगर समय रहते तुलसी अपने कदम आगे न बढ़ातीं, तो सेट पर बड़ा हादसा हो सकता था। बताते चलें कि तुलसी कुमार टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी हैं। गुलशन कुमार की मौत के बाद टी-सीरीज की जिम्मेदारी उनके भाई भूषण कुमार ने संभाली है। तुलसी ने साल 2009 की म्यूजिक एलबम लव हो जाए से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक तुलसी कुमार सोच न सके, सनम रे, नाचेंगे सारी रात, इश्क दी लत, देख लेना, वजह तुम हो जैसे बेहतरीन गानों को आवाज दे चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मूवी रिव्यू- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव:दोस्ती, जज्बे-जुनून की कहानी; एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग सटीक; जुलाहे, हिंदू-मुस्लिम और हिंसा से इतर मालेगांव की अलग दुनिया
‘रोडीज’ में दोस्त का सपना पूरा करने पहुंचा गुजराती कंटेस्टेंट:’जय द्वारकाधीश’ का नारा लगाया, 5 फीट का टायर फेंका; कहा- मैंने उसका सपना पूरा किया
हाईकोर्ट में वकील थे स्त्री-2 के एक्टर अपारशक्ति खुराना:जयपुर में आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे, बोले- पहली बार 5 साल की उम्र में स्टेज पर चढ़ा था