सिंगर नेहा भसिन ने पकड़ी नेंसी त्यागी की चोरी:कहा था- 1 महीने में ड्रेस खुद बनाई, सिंगर ने दिखाए सबूत, बोलीं- बांद्रा के डिजाइनर स्टूडियो की ड्रेस

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नैंसी त्यागी इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में नैंसी ने कांस रेड कार्पेट पर बीज कलर ड्रेस पहनी थी। नैंसी का दावा है कि ये उनकी मां का पसंदीदा रंग है और उन्होंने इस ड्रेस को 1 महीने की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। हालांकि सिंगर नेहा भसिन की मानें तो नैंसी ने ड्रेस खुद नहीं बनाई, बल्कि वो एक डिजाइनर ड्रेस है, जो वो खुद भी अपने कॉन्सर्ट में पहन चुकी हैं। सबसे पहले जानिए क्या है नैंसी त्यागी का दावा नैंसी ने कांस रेड कार्पेट से एक रोज गोल्ड हैवी वर्क ड्रेस पहनकर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा और मैं आखिरी मूमेंट तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे। आप सबके बिना ये मूमेंट वापस इतना स्पेशल नहीं होता। नैंसी की पोस्ट सामने आते ही नेहा भसिन ने उनकी चोरी पकड़ ली और अपने ऑफिशियल अकाउंट से पुराने कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने वही ड्रेस पहनी थी, जिसे नैंसी अपनी बता रही हैं। इसके साथ उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, ये कोरसेट काफी मिलता-जुलता लग रहा है न। इसके साथ नेहा ने ये भी बताया कि ये ड्रेस उन्होंने बांद्रा के एक फैशन स्टोर से लिया था, जो अपने कस्टमाइज्ड कपड़े किराए पर देते हैं। नेहा के खुलासे के बाद से ही नैंसी त्यागी पर दूसरे डिजाइनर्स की ड्रेस को अपना बताने के आरोप लग रहे हैं। उनकी आलोचना के बीच नेहा भसिन ने फिर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है कि वो किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती थीं, लेकिन किसी और की मेहनत को अपना काम बताना गलत है। इस दौरान नेहा ने उस ड्रेस की डिजाइनर पर भी लिखा कि उन्होंने 15 साल की कड़ी मेहनत से खुद को स्टेबलिश किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post