रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अक्षय कुमार जटायु और अर्जुन कपूर रावण से प्रेरित किरदारों में नजर आएंगे। पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है सिंघम
कहानी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) से शुरू होती है जिनकी पत्नी अवनी (करीना कपूर) को श्रीलंका का खतरनाक गुंडा डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) उठाकर ले जाता है। इसके बाद अपनी पत्नी को बचाने निकले सिंघम की मदद शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण), एसीपी सत्या (टाइगर श्रॉफ), सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) और सिम्बा (रणवीर सिंह) करते हैं। इन सबकी मदद से सिंघम पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है। सभी किरदारों से अच्छे से कनेक्ट करता है ट्रेलर
हिंदी सिनेमा के इस सबसे लंबे ट्रेलर में सभी किरदारों को भरपूर स्पेस दी गई है। इसे अच्छी तरह से रामायण से कनेक्ट किया है। सभी किरदार और उनके रामायण से कनेक्शन को भी क्लीयरली समझाया गया है। फिल्म के 8 लीड किरदारों के अलावा श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी, रवि किशन और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए। दमदार डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगी फिल्म
यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा। …………………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च: अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई सितारे पहुंचे, रणवीर सिंह की एंट्री ने लूटी महफिल रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। आज मुंबई में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया। जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह सहित फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थीं। पूरी खबर पढ़ें… 2. ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने पोस्टपोन किया ट्रेलर रिलीज:आखिरी मिनट में किया बदलाव, ‘सिंघम अगेन’ हो सकती है वजह कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था। सुनने में आया है कि मेकर्स ने इसे आखिरी मिनट में पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि, मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई पर माना जा रहा है कि आखिरी मिनट में ट्रेलर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिस वजह से देरी हुई। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा
बिना शादी के अकेले जिंदगी बिताना चाहती हैं शिल्पा शिंदे:एक्ट्रेस बोलीं- पति-पत्नी के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है, लोग शादी का मतलब नहीं समझते
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज