हाल ही में चर्चा थी कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ में सलमान खान का कैमियो होगा। सुनने में आया था कि सलमान इसमें फिल्म ‘दबंग’ के किरदार चुलबुल पांडे के रूप में एंट्री लेंगे। प्रभास के नाम को लेकर भी थी चर्चा
फिल्म को लेकर यह भी चर्चा थी कि साउथ सुपरस्टार प्रभास इसका हिस्सा होंगे पर ऐसा भी संभव होता नजर नहीं आ रहा। रोहित की तरफ से नहीं आया कोई बयान
जहां प्रभास को लेकर अभी बात पूरी तरह साफ नहीं है, वहीं ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की तरफ से भी अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। मल्टीस्टारर फिल्म है ‘सिंघम 3’
बताते चलें कि ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं। वहीं इसमें ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह का भी अहम रोल होगा। इसके अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होगा। वहीं सलमान इन दिनों एआर मुरुगदास के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर