काफी समय से यह सवाल उठ रहा है कि शाहरुख और आमिर को उनकी गौरी मिल गई है। लेकिन सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी। इस सवाल पर अब सलमान खान का रिएक्शन का सामने आया है। सलमान से पूछा- आपको कब मिलेगी गौरी सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में सिकंदर के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से पूछा गया कि शाहरुख और आमिर दोनों को उनकी गौरी मिल गई है, तो आपको आपकी गौरी कब मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने हंसते हुए कहा, गौरी के अलावा भी बहुत सारे नाम हैं। मीना भी है, भारती भी है। आमिर से पूछा था- सलमान को उनकी गौरी कब मिलेगी कुछ समय पहले आमिर खान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि शाहरुख खान की वाइफ का नाम गौरी है, अब उनकी गर्लफ्रेंड का नाम भी गौरी है, तो सलमान खान की जिंदगी में उनकी गौरी कब आएगी। आमिर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘सलमान क्या ढूंढ़ेगा अब।’ क्या सलमान ने कोई टिप्स लिए हैं? इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से ये भी पूछा गया था कि क्या सलमान ने उनसे या शाहरुख से कभी शादी करने के या घर बसाने के कोई टिप्स लिए हैं? इस पर आमिर ने कहा था, ‘सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।’ 30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म सिकंदर बताते चलें कि फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘सिकंदर’ रिलीज के दिन साथ दिखे रश्मिका-विजय:मुंबई में रेस्टोरेंट में अलग-अलग एंट्री लेते नजर आए, फैंस बोले- लंच डेट पर गए हैं
सलमान खान के फैन की दीवानगी:सिकंदर की 1.72 लाख रुपए की टिकट खरीदे, थिएटर के बाहर मुफ्त में बांटे, हर फिल्म के शोज बुक करते हैं
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ऑनलाइन लीक:फिल्म का एचडी वर्जन इंटरनेट पर आया, 600 साइट्स से पायरेटेड वर्जन हटाया गया