सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में सलमान खान, पिता सलीम खान के साथ नजर आए। इसके अलावा इस इवेंट में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन, काजल अग्रवाल समेत फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी दिखाई दिए। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे ये कलाकार फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर पर फायरिंग:बाइक सवारों ने मोहाली में 7 राउंड फायरिंग की, सिंगर सुनंदा से विवाद के बाद चर्चा में आए
‘मुझे इंडस्ट्री से कभी कोई फायदा नहीं मिला’:नील नितिन मुकेश बोले- परिवार के नाते प्यार और इज्जत जरूर मिली, करियर के लिए पूरा संघर्ष किया
मां को चिढ़ाने के लिए नाई बने कमल हासन:डायरेक्टर बालचंदर को इतना पसंद आया किस्सा कि बना दिया अपनी फिल्म का क्लाइमेक्स सीन