May 20, 2025

सिगरेट फूंकते हुए डीजे बने अभय देओल:गुरुग्राम के क्लब में मचाई धूम, फैंस बोले- देओल के ‘D’ का मतलब अब ‘DJ’ हो गया है

एक्टर अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक क्लब में डीजे की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह स्मोकिंग करते भी दिखाई देते हैं। डीजे बने अभय का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, 16 मई शुक्रवार की रात गुरुग्राम के अवतार नाइट क्लब में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। एक्टर अभय देओल ने वहां डीजे बनकर न सिर्फ ट्रैक्स की बीट्स से शानदार माहौल बना दिया, बल्कि अपने अंदाज से लोगों को चौंका भी दिया। वायरल हो रहे वीडियो में अभय को डीजे कंसोल पर बीट्स मिक्स करते और बीच में सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है। फैंस उनके कूल अंदाज के कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर न सिर्फ उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, बल्कि कई लोग उनकी तुलना उनके भाई बॉबी देओल से भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है, ‘देओल के ‘D’ का मतलब अब ‘DJ’ हो गया है।’, एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो लॉर्ड DJ बॉबी के शिष्य हैं, बेस्ट से ट्रेनिंग ली है इन्होंने।’, वहीं एक और ने कहा, ‘भइया बॉबी के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।’ दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे बने थे बॉबी देओल बता दें, साल 2016 में बॉबी देओल ने दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे बने थे। इस दौरान उन्होंने अपनी 1997 की फिल्म ‘गुप्त’ के ट्रैक बजाए थे, जिससे वहां मौजूद लोग काफी नाराज हो गए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.