ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘सिटाडेल’ फ्रेंचाइजी के इंडियन वर्जन ‘सिटाडेल: हनी बनी’ और इटालियन वर्जन ‘सिटाडेल: डायना’ के दूसरे सीजन को रद्द कर दिया है। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर मेन सीरीज ‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन स्ट्रीम होगा। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन एमजीएम स्टूडियो के टेलीविजन हेड वर्नोन सैंडर्स ने कहा है कि इन दोनों सीरीज की कहानियां अब ‘सिटाडेल’ के मुख्य यानी इंटरनेशनल सीजन 2 में दिखाई जाएगी।’ उन्होंने ये भी बताया कि ‘हनी बनी’ और ‘डायना’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वे सफल रहीं। लेकिन अब इनकी अलग-अलग सीरीज नहीं आएगी। 2026 में आएगा सिटाडेल का दूसरा सीजन वर्नोन सैंडर्स ने आगे कहा, ‘सिटाडेल का अगला पार्ट अब तक का सबसे अच्छा सीजन होने वाला है। इसमें जबरदस्त ट्विस्ट्स के साथ ही कई नए कलाकारों की एंट्री भी होगी, जो इस स्टोरी को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, 2026 में ‘सिटाडेल सीजन-2’ का वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा।’ 2024 में आई थी वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सिटाडेल के इंडियन वर्जन ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का निर्देशन ‘द फैमिली मैन’ फेम राज और डीके ने किया था। इस स्पाई एक्शन वेब सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। यह सीरीज साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसका इटैलियन वर्जन ‘सिटाडेल: डायना’ भी साल 2024 में ही स्ट्रीम किया गया था। इस सीरीज में मटिल्डा डे एंजेलिस ने लीड रोल निभाया था। इस सीरीज पर भी मंडराया खतरा इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सोफी टर्नर वाली ‘टॉम्ब राइडर’ वेब सीरीज को भी बीच में छोड़ दिया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मंदाना करीमी बोलीं- भारत ने पाकिस्तानी कश्मीरियों पर बमबारी की:एक्ट्रेस मधुरा बोलीं- भारत की बदनामी बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई हो; भड़के लोग बोले- भारत छोड़ो
फिल्म हासफुल 5 का टीजर यूट्यूब से हटा:मोफ्यूजन स्टूडियो ने किया कॉपीराइट क्लेम, 6 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द:भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का पड़ा असर, भड़के लोग बोले- टिकट-होटल में पैसे लगाए, उसका रिफंड कौन देगा