आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ नजर आएंगे। अपनी नई फिल्म में वो बिल्कुल ही नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आमिर चीन बेस्ड फैन क्लब से वर्चुअली जुड़े थे। वहां उन्होंने इस फिल्म बारे में बात की। आमिर ने बताया, ‘सितारे जमीन पर लगभग तैयार है। थीम के रूप में ये तारे जमीन से दस कदम आगे है। यह उन लोगों के बारे में है, जो अलग-अलग तरह से दिव्यांग हैं। यह प्यार, दोस्ती और लाइफ के बारे में है। ‘तारे जमीन पर’ ने आपको रुलाया था लेकिन यह फिल्म आपको हंसाएगी। यह एक कॉमेडी है लेकिन थीम वही है।’ गुलशन का किरदार खडूस और बदतमीज आमिर ने अपने किरदार को लेकर भी महत्वपूर्ण खुलासा किए। एक्टर ने बताया- ‘तारे जमीन पर में मैंने निकुंभ का रोल निभाया था, जो बहुत संवेदनशील व्यक्ति होता है। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है, लेकिन उसकी पर्सनैलिटी निकुंभ से बिल्कुल विपरीत है। वह बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। वो रुड, राजनीतिक रूप से गलत और हर किसी का अपमान करता है। वह अपनी मां और पत्नी से लड़ता है। वह एक बास्केटबॉल कोच है और अपने सीनियर कोच की पिटाई करता है। गुलशन एक ऐसा व्यक्ति है, जिसके अंदर बहुत सारी समस्याएं हैं और फिल्म के साथ उसमें क्या बदलाव आते हैं, यह कहानी में दिखाया गया है।’ स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’ एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। ‘चैंपियंस’ साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दर्शील ने ‘तारे जमीन पर’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। बता दें कि तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक डिस्लेक्सिक बच्चे और उसके आर्ट टीचर के रिश्ते पर आधारित थी। ‘सितारे जमीन पर’ इसकी अगली कड़ी है, जिसकी घोषणा साल 2023 में की गई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
समय रैना ने नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाया:बच्चे को ₹16 लाख के इंजेक्शन की जरूरत; सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हम इनसे परेशान
मां के निधन के बाद जैकलीन की पहली पब्लिक अपीयरेंस:एलन मस्क की मां मेय के संग सिद्धिविनायक में माथा टेका, वायरल हुई तस्वीरें
विवादों में शाहरुख खान की पत्नी गौरी का रेस्टोरेंट:इन्फ्लूएंसर का दावा- नकली पनीर परोसा जा रहा, शेफ विकास खन्ना बोले- ये बेहद डरावना है