May 9, 2025

सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की फिल्म:भारत-पाक तनाव के चलते ‘भूल चूक माफ’ अब OTT पर, ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट भी बदली

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की रिलीज टाल दी गई है। इतना ही नहीं यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ फिल्म केसरी वीर की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने अपनी फिल्म भूल चूक माफ की रिलीज टलने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। उन्होंने बताया कि हाल की घटनाओं और देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाय सीधे ओटीटी पर लाने का निर्णय लिया है। उनके अनुसार, यह फैसला राष्ट्र की भावना का सम्मान करते हुए लिया गया है, क्योंकि देशहित सर्वोपरि है। अब यह फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जय हिंद। फैंस के रिएक्शन फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट को भी बदल दिया गया है। पहले यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी है। इसकी जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अब 23 मई को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म को टालने का कारण नहीं बताया है। फैंस के रिएक्शन केसरी वीर से सूरज पंचोली का कमबैक फिल्म केसरी वीर से सूरज पंचोली चार साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। जबकि यह फिल्म आकांक्षा शर्मा की डेब्यू होगी। इसमें उनके अलावा सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के बयान से भड़का AICWA पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है। इस कदम से जहां देशभर के लोगों में खुशी हैं। वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे कायरता करार दिया। इस बयान पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन ने इसे देश और शहीदों का अपमान बताया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.