फिल्म अजनबी में करीना कपूर और बिपाशा बसु के साथ अमिता नांगिया ने काम किया था। अमिता का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा में नहीं बनती थी। दोनों के बीच कॉस्टयूम को लेकर बहस होती थी। वे दोनों एक ही डिजाइनर चाहती थीं। अमिता ने कहा- हम इस मैटर में कुछ कह भी नहीं सकते थे। हम सेट पर इसके बारे में बस सुनते थे। दोनों इंडस्ट्री में नई थीं। अमिता बोलीं- करीना सेट पर रिजर्व रहती थीं अमिता ने करीना और बिपाशा के साथ बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- मैं करीना से जुड़ नहीं पाई क्योंकि वो बहुत रिजर्व रहती थीं। उनकी मां उनके साथ रहती थीं। मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं बन सका, लेकिन हम मिलनसार थे। हम साथ बैठते थे, बाते करते थे। वहीं बिपाशा बहुत नई थीं। वो सिर्फ खुद पर फोकस करती थीं। वो बहुत मिलनसार नहीं थीं। बिपाशा ने कहा था- करीना मुझे पसंद नहीं करती थीं 2005 में बिपाशा ने करीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। शो कॉफी विद करण में उन्होंने कहा था- मुझे दूसरे शेड्यूल के दौरान एहसास हो गया था कि वे मुझे पसंद नहीं करतीं। उन्होंने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। हालांकि बतौर को-एक्टर्स हमने ठीक काम किया। काम के दौरान हमारे कोई नखरे नहीं थे। 2001 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लोड रोल में थे। जहां इस फिल्म से बिपाशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, वहीं यह करीना की पांचवीं फिल्म थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रश्मिका मंदाना ने खुद को बताया हैदराबादी तो भड़के लोग:कहा- अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए; कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से आती हैं
एक्टर साहिल खान ने की दूसरी शादी:26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से दुबई के बुर्ज खलीफा में की लैविश वेडिंग; तस्वीरें शेयर कीं
करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने मनाया वैलेंटाइन डे:इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं; फैंस बोले- आप जैसे कपल बहुत कम होते हैं