May 19, 2025

सेल्फी के लिए भीड़ ने तमन्ना भाटिया को घेरा:एक्ट्रेस को परेशान देख भड़के फैंस, बोले- आखिरकार सिक्योरिटी आखिर है कहां?

तमन्ना भाटिया का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ के बीच फंसी हुई नजर आ रही हैं। फोटो खिंचवाने की होड़ में लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे एक्ट्रेस असहज महसूस करने लगीं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस नाराज हो गए और लोगों के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। भीड़ के बीच फंसी तमन्ना दरअसल, 17 मई को मुंबई में 23वें जी सिने अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया था, जहां तमन्ना भाटिया ने ‘आज की रात’, ‘चिकनी चमेली’ जैसे बॉलीवुड गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तमन्ना को इवेंट के बाद बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने की कोशिश में लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे वह काफी परेशान और असहज नजर आईं। वीडियो देखकर भड़के लोग जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। एक ने लिखा, उनकी सिक्योरिटी कहां है?’, दूसरे ने लिखा, वो अनकंफर्टेबल हो रही है भाई, समझे नहीं तुम लोग।’, इस अलावा कई और लोगों ने एक्ट्रेस की सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। राशा और अनन्या की परफॉर्मेंस भी चर्चा में फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं रवीना टंडन की बेटी राशा ने इस साल जी सिने अवॉर्ड में करियर की पहली परफॉर्मेंस दी थी। इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने मां का सबसे आइकॉनिक गाना टिप-टिप बरसा पानी चुना। इसके अलावा अनन्या पांडे ने अपने सारे गाने छोड़कर पिता चंकी पांडे की फिल्म पाप की दुनिया के गाने मेरा दिल तोता बन जाए पर परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने पिता चंकी पांडे को मंच पर बुलाकर उनकी स्टेप्स फॉलो की हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.