April 16, 2025

सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच:20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। चार्जशीट के मुताबिक, एक्टर के घर से पुलिस और फॉरेंसिक टीम को जो फिंगरप्रिंट्स मिले थे, वे आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद से मेल नहीं खाते। दरअसल, सैफ अली खान के घर से कुल 20 फिंगरप्रिंट्स के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें राज्य सीआईडी फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा गया था। इनमें से 19 फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मेल नहीं खाते। चार्जशीट में कहा गया है कि बाथरूम के दरवाजे, बेडरूम के स्लाइडिंग डोर और अलमारी के दरवाजों पर मिले फिंगरप्रिंट्स शरीफुल के नहीं हैं। हालांकि, जिस बिल्डिंग में यह घटना हुई थी, उसकी आठवीं मंजिल से मिला एक फिंगरप्रिंट शरीफुल से मेल खाता है। बता दें, सतगुरु शरण अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर सैफ का घर है, जहां उन पर हमला हुआ था। सैफ के घर से 30 हजार रुपए चुराना चाहता था आरोपी मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 12 अप्रैल को 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में यह भी बताया गया था कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद केवल भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने कहा कि भारतीय नागरिक के लिए विदेशी देशों में काम करने के लिए वीजा हासिल करना बांग्लादेशी नागरिक की तुलना में बहुत आसान होता है। ऐसे में उसने पहले फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाने की योजना बनाई थी, ताकि बाद में वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सके। इसके लिए उसे 30 हजार रुपए चाहिए थे, बस इसी कारण उसने सैफ के घर पर चोरी की योजना बनाई थी। 15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। चार्जशीट में सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी बयान है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट में कहा कि घटना वाले दिन मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर रात 1 बजे घर लौटी। करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई। नैनी ने बताया था कि जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में एक आदमी है और उसके हाथ में चाकू है। वह पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ जहांगीर के कमरे में पहुंचे और हमलावर को देखा। तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया। इस चार्जशीट में 35 गवाहों के स्टेटमेंट के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं। सैफ अली केस में पुलिस को मिले अहम सबूत ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. सैफ पर हमले के मामले में 1613 पेज की चार्जशीट:करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.