सैफ पर कैसे हुआ हमला, 6 ग्राफिक्स से समझें:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर पर चाकू से वार किए

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। मेड ने पुलिस को बताया कि चोर घर में घुसा था। शोर मचाने पर सैफ आए, सैफ ने चोर को रोका तो उसने हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को डिजाइनर संदीप पॉल के 6 ग्राफिक्स से समझिए…. भाग रहे हमलावर का CCTVबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post