March 30, 2025
सैफ पर हुए हमले को लेकर बोलीं सारा अली खान:शुक्रगुजार हूं कोई बड़ी घटना नहीं हुई; हमलावर ने घर में घुसकर चाकू मारे थे

सैफ पर हुए हमले को लेकर बोलीं सारा अली खान:शुक्रगुजार हूं कोई बड़ी घटना नहीं हुई; हमलावर ने घर में घुसकर चाकू मारे थे

सारा अली खान ने हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस घटना से उन्हें यह समझ आया कि रातों-रात किसी की जिंदगी बदल सकती है। साथ ही उनका मानना है कि इस घटना के बाद परिवार और करीब हो गया। शुक्रगुजार हूं कोई बड़ी घटना नहीं हुई- सारा सारा अली खान ने एनडीटीवी युवा से बातचीत की और बताया कि इस घटना से उन्हें यह समझ आया है कि लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है। पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि कोई बहुत बड़ी घटना नहीं हुई। सारा ने कहा, मैं शुक्रगुजार हूं कि सब कुछ ठीक है। हम सब मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की बात करते हैं। मेंटल हेल्थ पर ज्यादा फोकस करते हैं। लेकिन जिंदगी के लिए शुक्रगुजार होना भी जरूरी है और उस तरह के मोमेंट इसी बात का एहसास दिलाते हैं। पिता से रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है इस बातचीत के दौरान सारा से एक सवाल पूछा गया कि क्या इस घटना ने परिवार को एक-दूसरे के और करीब ला दिया और उनका अपने पिता सैफ से रिश्ता ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है? जवाब देते हुए सारा ने कहा कि वह अपने पिता के साथ बहुत करीबी रिश्ता रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह रिश्ता स्ट्रॉन्ग होने की बात नहीं है। वह मेरे पिता हैं। हमारा रिश्ता स्ट्रॉन्ग है। हम जितना करीब हो सकते हैं, उतने करीब हैं। इस घटना के बाद मुझे यह फील हुआ कि जीवन रातों-रात बदल सकता है। इसलिए मैंने इससे यह सीखा कि हर दिन को सेलिब्रेट करना चाहिए और शुक्रगुजार होना चाहिए।’ साल की शुरुआत में हुआ था सैफ पर हमला इस साल 16 जनवरी की सुबह सैफ पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था। हमलावर ने उन पर छह बार चाकू से वार किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती हॉस्पिटल में उनकी रीढ़ की हड्डी और प्लास्टिक सर्जरी की गई। उन्हें 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी सारा सारा अली खान को हाल ही में अक्षय कुमार, वीर पहारिया और निमरत कौर के साथ फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था। एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी। इसमें अनुपम खेर, कोंकणा सेन, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एंथोलॉजी फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.