April 7, 2025

सैफ पर हुए हमले पर बहन सोहा का रिएक्शन:बोलीं- शुक्रगुजार हूं कि वह ठीक हैं; साल की शुरुआत में एक्टर पर हमला हुआ था

सोहा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म छोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने भाई सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उस समय पूरी फैमिली काफी परेशान थी, सब बस यही चाहते थे कि वह जल्दी ठीक हो जाए। भगवान का शुक्र है सैफ ठीक हैं- सोहा सोहा अली खान ने हाल ही पीटीआई से अपनी अपकमिंग फिल्म और सैफ पर हुए हमले को लेकर बात की। उन्होंने कहा ‘भाई पर हुए हमले से हम सभी काफी परेशान हो गए थे। हमें सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की थी कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और जैसे वो थे, जैसे काम करते थे वैसे ही रहें। अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और काम भी वापस शुरू कर दिया है। भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं।’ सैफ पर हमले के आरोपी ने मांगी जमानत सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पिछले हफ्ते मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। शरीफुल ने अपने वकील के जरिए दावा किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया और उसके खिलाफ दर्ज मामला झूठा है। पुलिस ने उसे 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। साल की शुरुआत में हुआ था सैफ पर हमला सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था। हमलावर ने उन पर छह बार चाकू से वार किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती हॉस्पिटल में उनकी रीढ़ की हड्डी और प्लास्टिक सर्जरी की गई। उन्हें 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिल्म छोरी 2 में विलेन के रूप में नजर आएंगी सोहा सोहा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म छोरी 2 में विलेन के रूप में नजर आएंगी। यह साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म छोरी का सीक्वल है। इस हॉरर ड्रामा का डायरेक्शन नुसरत भरुचा ने किया है। फिल्म छोरी डायरेक्टर विशाल फुरिया की 2017 में रिलीज हुई मराठी फिल्म लापाछपी की रीमेक थी। इसकी कहानी एक गर्भवती महिला पर आधारित है। छोरी 2, ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी। सैफ फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे वहीं, सैफ अली खान के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है। सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। साथ ही सैफ फिल्म रेस 4 में भी नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.