January 21, 2025
सोनाक्षी का हाथ मांगने से पहले घबराए हुए थे जहीर:बोले शत्रुघ्न सिन्हा को सामने देखकर मैं सब कुछ भूल गया था

सोनाक्षी का हाथ मांगने से पहले घबराए हुए थे जहीर:बोले- शत्रुघ्न सिन्हा को सामने देखकर मैं सब कुछ भूल गया था

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को शादी की थी। अब जहीर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी सोनाक्षी का हाथ मांगा था। एक्टर ने कहा, ‘मैं बहुत घबराया हुआ था। मैंने शुद्ध हिंदी में बोलने की तैयारी की थी। लेकिन उनके (शत्रुघ्न सिन्हा) के सामने आते ही मैं सब कुछ भूल गया। शुद्ध हिंदी में बोलने की तैयारी की थी- जहीर न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में एक्टर जहीर इकबाल ने कहा, ‘मुझे जब सोनाक्षी का हाथ मांगने उनके घर जाना था। उस समय में बहुत घबराया हुआ था। मैंने खुद को हर स्थिति के लिए तैयार किया था। मैंने बहुत सारे मोनोलॉग बनाए। मैंने शुद्ध हिंदी में बोलने की तैयारी की थी। मतलब यह था कि मैं सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को इम्प्रेस करना चाहता था।’ ‘मैं बुरी तरह घबरा गया था’ जहीर ने कहा, ‘मैं जब सोनाक्षी के घर पहुंचा और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा जैसे ही मेरे सामने आए तो इतनी सारी तैयारी करने के बाद भी मैं बुरी तरह घबरा गया। कुछ मिनट के लिए तो भूल ही गया था कि बोलना क्या है? मैं फंबल करने लगा। लेकिन उन्होंने (शत्रुघ्न सिन्हा) मुझे रिलैक्स फील कराया। इसके बाद हमने काफी बातचीत भी की। ऐसे लगा रहा था कि जैसे हम दोस्त बन गए हो।’ ‘मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं’ जहीर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा) पब्लिक इमेज काफी पावरफुल व्यक्ति की हैं। जिससे में भी घबरा गया था। लेकिन वास्तव में वह बहुत ही सच्चे, शांत और प्यारे इंसान हैं। इसके बाद फिर मैंने हिम्मत करके उन्हें बता दिया कि मैं आपकी बेटी सोनाक्षी से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं।’ जून 2024 में हुई थी सोनाक्षी​​​-​जहीर की शादी बता दें, 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। चर्चा थी कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और परिवार के बाकी सदस्य इस शादी से खुश नहीं थे। कई रिपोर्ट्स में तो यह तक दावा किया गया था कि शत्रुघ्न बेटी की शादी अटेंड नहीं करेंगे। हालांकि, जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कन्फर्म कर दिया था कि वो बेटी की शादी जरूर अटेंड करेंगे। उनकी बेटी को अपना पार्टनर चुनने का हक है और जहीर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.