दीया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सौतेली बेटी समायरा को डांटती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि समायरा दीया की ही बेटी हैं, इसलिए उन्हें डांटने का पूरा हक है। हालांकि, कुछ ने इसकी आलोचना भी की। वीडियो में दीया मिर्जा और उनकी सौतेली बेटी समायरा को मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान समायरा के साथ एक और लड़की भी मौजूद थी। दोनों मस्ती कर रही थीं, तभी अचानक दीया वहां पहुंचीं और उन्होंने समायरा का हाथ खींचते हुए उसे डांट दिया। वीडियो में समायरा सॉरी कहती हुई भी नजर आ रही है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे। कुछ लोग दीया का समर्थन करते नजर आए, जबकि कुछ का कहना था कि पब्लिक में इस तरह डांटना ठीक नहीं है। उनका कहना है कि समायरा दीया की डांट से डर गई थी। दीया और वैभव दोनों की है दूसरी शादी पूर्व मिस एशिया पैसिफिक दीया मिर्जा और बिजनेसमैन वैभव रेखी ने साल 2021 में हिंदू रिवाज से मुंबई में शादी की थी। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दिया ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, जिनसे 2019 में उनका सेपरेशन हो गया था। वहीं, वैभव रेखी की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी। समायारा वैभव और सुनैना की ही बेटी है। दीया अपनी सौतेली बेटी के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। जब एक्ट्रेस अपने पति वैभव रेखी के साथ मालदीव में हनीमून मनाने गई थीं। उनके साथ वैभव रेखी की बेटी समायरा भी वहां मौजूद थीं, जिसकी तस्वीरें दीया ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
संदीप रेड्डी की ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी की एंट्री:फिल्म में दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस, पहली बार पर्दे पर प्रभास के साथ आएंगी नजर
अभिनव शुक्ला के साथ दो ब्रांड ने किया धोखाधड़ी:सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा
अबीर गुलाल के म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी बोले:मेहनत रुकती है तो बुरा लगता है, लेकिन मेरे लिए पहले देश आता है