शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इसी बीच वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ स्टार्स अपने एटीट्यूड के साथ इवेंट्स में आते हैं और दूसरों को ऐसा महसूस कराते हैं जैसे उनकी मौजूदगी बहुत जरूरी हो। इसके बाद लोगों ने इस बयान को सलमान खान से जोड़ लिया। हालांकि, अब शाहिद ने खुद इस मामले पर अपनी सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जब शाहिद से पूछा गया कि क्या उनका बयान सलमान के लिए था, तो एक्टर ने तुरंत ‘ना’ कहा। शाहिद ने कहा, ‘मुझे इस बारे में एक-दो लोगों ने मैसेज करके भी पूछा था। ईमानदारी से कहूं तो उस समय ऐसे ही बातें हो रही थीं, तो मैंने बिना कुछ सोचे-समझे बस जवाब दिया था। लेकिन अगर मैं कॉमेंट करना चाहूं, तो यह कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं होगा जो इतना सीनियर, इतना स्थापित हो और जिनका मैं इतना सम्मान करता हूं। बस यह क्लियर करना है।’ जानें पूरा मामला शाहिद कपूर ने हाल ही में राज शमान को दिए गए अपने एक इंटरव्यू बॉलीवुड के स्टार्स पर बातें की थी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि कुछ एक्टर ऐसे हैं जो आते हैं तो उनके चेहरे पर दिखता है कि वे आ रहे हैं। चंद सेकंड में ही ये पता चल जाता है। अगर आप रूम में घुसे हैं तो आपको देखकर ही लग जाएगा कि वे महसूस करा रहे हैं कि वे आ गए हैं। 31 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म देवा बताते चलें कि फिल्म देवा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रोशन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, शाहिद कपूर, कुब्रा सेत, पवेल गुलाटी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को पहले 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर 14 फरवरी 2025 के लिए शेड्यूल किया गया था। अब इसे प्रीपोन कर 31 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. फिल्म देवा पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची:शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर ऐतराज, कई डायलॉग्स और सीन में भी होगा बदलाव शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने कई सीन में बदलाव की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए’:फिल्म सनम तेरी कसम के मेकर्स भड़के, कहा- हम सरकार के साथ हैं
बॉलीवुड में छाया हरियाणा का अयान:सिकंदर में सलमान खान का बेटा बना, कार्तिक आर्यन कहते है ‘पार्टनर’; 6 फिल्में हो चुकी रिलीज
‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’:ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे