साउथ के मशहूर कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर पर 21 साल की लड़की ने सेक्शुअली एब्यूज करने का आरोप लगया है। पीड़िता ने जानी के खिलाफ तेलंगाना के साइबराबाद रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जीरो FIR दर्ज करवाई है। जानी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नहीं’ समेत कई हिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं। घर ले जाकर भी किया गलत व्यवहार
महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने जानी के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और कोरियोग्राफर बीते कई महीनों से उनका शोषण कर रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि जानी ने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया। साथ ही हैदराबाद स्थित अपने घर पर भी कई बार एब्यूज किया। पुलिस ने शुरू की इन्वेस्टिगेशन
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोरियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने यह खबर कन्फर्म की है। उन्होंने बताया कि इस केस की इन्वेस्टिगेशन जारी है। यह मामला सबसे पहले तेलंगाना वुमन सेफ्टी विंग (WSW) की डीजी शिखा गोयल ने उठाया था। उन्होंने ही पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया था। जानी इससे पहले भी 2015 में एक विवाद के चलते छह महीनों के लिए जेल जा चुके हैं। सलमान के साथ भी काम कर चुके हैं जानी
‘स्त्री 2’ के अलावा जानी ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘राधे’ में सलमान खान का गाना कोरियोग्राफ किया था। इसके अलावा वो हालिया रिलीज ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सलमान के अलावा जानी ने अब तक राम चरण, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, विजय, धनुष और पवन कल्याण समेत कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई
सैफ अली खान पर हमला करने वाला अरेस्ट:बार में काम करता है आरोपी; इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक संदिग्ध पकड़ाया