अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर 27 मई को रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। हालांकि इस बीच जब एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से उनकी फीस पर सवाल किया तो वो भड़क गए। हालांकि बाद में उन्होंने मजाकिया अंदाज में सबको हंसा दिया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा- हाउसफुल 5 के लिए आपने साजिद जी से कितने पैसे लिए होंगे। इसके जवाब में अक्षय ने कहा, अगर मैंने पैसे लिए होंगे, तो मैं तुझे क्यों बताऊं, तू हमारा भतीजा लगता है जो मैं तुझे बताऊं। मैंने पैसे लिए और बहुत अच्छे खासे लिए, फिल्म बनी, बहुत अच्छे-खासे बजट में बनी, बहुत मजा आया, आज खुशी का दिन है, रेड डालना है तुझे। अक्षय कुमार का जवाब सुनकर हर कोई हंस पड़ा। बताते चलें कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज नजर आया है। कभी वो को-स्टार नरगिस फाखरी के साथ प्रैंक करते दिखे तो कभी वो दूसरे को-स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आए थे। इस इवेंट में अक्षय कुमार ने हेरा फेरी-3 से जुड़े विवाद पर भी बात की। परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के सवाल पर एक्टर ने कहा, ‘पहले तो उनके बारे में कुछ भी गलत कहना बंद करिए। मैं पिछले 30-32 सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक शानदार एक्टर हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह वो जगह है जहां इस मुद्दे पर बात की जाए। यह एक गंभीर मामला है और जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा। इसलिए मैं यहां इस पर कुछ भी कहने के पक्ष में नहीं हूं।’ फिल्म हाउसफुल 5, 6 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर समेत कई एक्टर्स हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मूवी रिव्यू- लव करूं या शादी:इरादे नेक, लेकिन असर अधूरा, कुछ हल्के पल और प्रासंगिक मुद्दा इसे एक बार देखने लायक जरूर बनाते हैं
कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे:KFFC बोली- 30 मई तक माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ नहीं रिलीज होने देंगे
रणवीर सिंह बनाएंगे ‘शक्तिमान’ पर सीरीज!:खरीदे शो के राइट्स; मुकेश खन्ना ने एक्टर पर तंज कसते हुए कहा था- उनमें वो मासूमियत नहीं