पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। हालांकि कई इंडियन न सिर्फ पाकिस्तानी ड्रामा पसंद करते हैं बल्कि पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। उन फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब से कोई भी इंडियन यूजर, किसी पाकिस्तानी सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं देख सकेगा। दरअसल, बुधवार को सभी पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। अब पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट में लिखा आ रहा है, अकाउंट भारत में मौजूद नहीं है। इन कंटेंट को लीगल रिक्वेस्ट के चलते रिस्ट्रिक्ट किया जा रहा है। भारत में रिस्ट्रिक्ट होने वाले पाकिस्तानी सेलेब्स में माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, माया अली, आयजा खान, सजल अली, इकरा अजीज, सनम सईद के नाम शामिल हैं। बता दें कि माहिरा खान, अली जफर, सजल अली बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। सजल अली ने श्रीदेवी की फिल्म मॉम में उनकी बेटी का रोल प्ले किया था। हैरानी की बात ये है कि जहां कई पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स को भी रिस्ट्रिक्ट किया गया है, वहीं पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर एक्टर फवाद खान का अकाउंट अब भी इंडियन यूजर्स के लिए मौजूद है। जबकि फवाद खान बीते लंबे समय से बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल के चलते विवादों से घिरे हुए थे। फवाद खान के अलावा सनम तेरी कसम में नजर आईं मावरा हौकेन, हिंदी मीडियम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर, युमना जैदी, महविश हयात, एक्टर वहाज अली और उरवा हौकेन के अकाउंट भी रिस्ट्रिक्ट नहीं किए गए हैं। अब पाकिस्तानी शोज भी नहीं देख सकेंगे इंडियन गृह मंत्रालय के आदेश पर अब पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इनमें ARY डिजिटल और हम टीवी के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं, जो इंडियन यूजर्स के लिए पाकिस्तानी शोज का जरिया थे। भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है। पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में लगा बैन साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। यही वजह रही कि माहिरा खान, फवाद खान जैसे कलाकारों को भारत की कई फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलाकारों को पॉलिटिकल टेंशन के चलते सजा नहीं दी जा सकती। यही वजह रही कि पाकिस्तानी कलाकारों को फिर हिंदी सिनेमा में काम दिया जाने लगा। हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार 3 में काम मिला, वहीं फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉयज) ने हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिखकर साफ किया है कि अगर कोई भी भारतीय पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेगा, तो उस पर देशद्रोह का केस होगा। साथ ही पाक कलाकारों के साथ काम करने वाले शख्स को इंडियन इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा। विवादों के बीच जाहिर तौर पर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं हानिया आमिर को भी फिल्म सरदार 3 से रिप्लेस किया जा रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे
WAVES 2025 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन:शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर-आलिया समेत कई सितारे हुए शामिल, अनुपम खेर बोले- ये काफी ऐतिहासिक पल है
मूवी रिव्यू- ‘The Bhootni’:हॉरर-कॉमेडी का तड़का, ‘The Bhootni’ में विज्ञान, धर्म और आत्माओं के बीच मोहब्बत की जीत!