डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को 4 साल पहले हार्ट अटैक आया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने उस इंसीडेंट और उस फेज का जिक्र किया। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में रेमो ने बताया, ‘उस दिन मैं जिम में था जब मुझे अजीब महसूस होना शुरू हुआ। मैंने वर्कआउट नहीं किया, लेकिन जैसे ही मैंने स्ट्रेचेस करने शुरू किए तो मुझे दर्द महसूस होने लगा। बाद में मुझे उल्टी आने लगी।’ वाइफ रोने लगीं और मैं हंसे जा रहा था: रेमो
रेमो ने आगे बताया, ‘मुझे इस हाल में देखकर वाइफ मुझे हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं। हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टर ने चेक किया तो बताया कि यह मेजर हार्ट अटैक था। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे 100% ब्लॉकेज था। इतना सुनकर मेरी वाइफ रोने लगीं और मैं हंसे जा रहा था। मैं सोच रहा था कि मैं इतना फिट हूं मझे कैसे हार्ट अटैक आ सकता है? डॉक्टर ने कहा कि आप फिट हैं इसलिए हॉस्पिटल तक पैरों पर चलकर आए हैं, वर्ना लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते।’ सलमान पूरे वक्त वाइफ से जुड़े रहे
रेमो ने आगे बताया कि उस वक्त सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की थी। रेमो ने कहा- ‘उस दिन सलमान लगातार मेरी वाइफ से फोन पर बात करते रहे। जब मैं ऑपरेशन थिएटर गया और बाहर आया तब वो मेरी पत्नी के साथ थे। ICU और बेड पर आने तक सलमान ने लिजेल से बात की। इसलिए लोग उन्हें प्यार देते हैं, क्योंकि वो सच में लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं।’ रेमो को साल 2020 में 100% ब्लॉकेज की वजह से दिल का दौरा पड़ा था। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था। वर्कफ्रंट पर डायरेक्टर इन दिनों फिल्म ‘बी हैप्पी’ पर जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से एक्टिंग डेब्यू भी किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर
BB-18 का टाइटल जीतने के बाद करण वीर मेहरा बोले:माता-पिता के संस्कारों ने दिलाई जीत, दोस्तों की सुनता तो लड़कर बाहर आता
पंजाब में ‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर छलका कंगना का दर्द:बोली- कुछ छोटे-मोटे लोगों की वजह से हो रहा विवाद; प्रदर्शन पर जताई नाराजगी