मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा देने के बाद मलयालम एक्टर मोहनलाल ने शनिवार को पहली बार मीडिया से बात की। एक्टर ने कहा कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी करना सरकार का सही फैसला था। मोहनलाल ने कहा कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद एसोसिएशन के खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखते हुए उनकी अध्यक्षता वाली कार्यकारी समिति ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया। हम कई मुद्दों का समाधान नहीं कर पाए: मोहनलाल
एक्टर ने कहा, ‘मलयालम सिनेमा बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और यहां हजारों लोग काम करते हैं। मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) यहां सामने आए कई मुद्दों का समाधान नहीं कर सका। वहीं मामले में अपनी सफाई देते हुए मोहनलाल ने कहा कि वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह के ग्रुप बने होने की जानकारी थी। उनके खिलाफ सबूत हैं तो सजा दी जाए
एक्टर ने एसोसिएशन के कुछ सदस्यों के खिलाफ सेक्शुअल मिसकंडक्ट और मारपीट के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें साज दी जानी चाहिए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अभिषेक बच्चन ने की आराध्या पर बात:कहा- बेटी के साथ रहने के लिए जो करना पड़े मैं करुंगा, तलाक की अफवाहों से सुर्खियों में हैं
दूसरी बार मां बनने जा रहीं सना खान:सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्रेंसी, बोलीं- हमारा नन्हा मेहमान आने वाला है
राजन शाही ने ‘अनुपमा’ सेट हादसे पर तोड़ी चुप्पी:ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा – कैमरा असिस्टेंट को लगा बिजली का झटका, अफवाहें न फैलाएं