मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा देने के बाद मलयालम एक्टर मोहनलाल ने शनिवार को पहली बार मीडिया से बात की। एक्टर ने कहा कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी करना सरकार का सही फैसला था। मोहनलाल ने कहा कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद एसोसिएशन के खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखते हुए उनकी अध्यक्षता वाली कार्यकारी समिति ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया। हम कई मुद्दों का समाधान नहीं कर पाए: मोहनलाल
एक्टर ने कहा, ‘मलयालम सिनेमा बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और यहां हजारों लोग काम करते हैं। मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) यहां सामने आए कई मुद्दों का समाधान नहीं कर सका। वहीं मामले में अपनी सफाई देते हुए मोहनलाल ने कहा कि वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह के ग्रुप बने होने की जानकारी थी। उनके खिलाफ सबूत हैं तो सजा दी जाए
एक्टर ने एसोसिएशन के कुछ सदस्यों के खिलाफ सेक्शुअल मिसकंडक्ट और मारपीट के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें साज दी जानी चाहिए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत के ‘मिसाइल मैन’ की कहानी:धनुष निभाएंगे डॉ. अब्दुल कलाम का रोल, ‘तानाजी’ फेम ओम राउत करेंगे निर्देशन
कान्स में ‘अरण्येर दिन रात्रि’ फिल्म की स्क्रीनिंग:शूटिंग के दौरान चौकीदार के कमरे में रहती थीं ‘नवाबों की बहू’, सिमी ग्रेवाल को मिला था बंगला
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का देसी अंदाज:मांग में सजा लाल सिंदूर बना चर्चा का केंद्र, ऑपरेशन सिंदूर के बीच सामने आया लुक