फिल्म हेरा फेरी 3 में काम करने से परेश रावल ने इनकार कर दिया है। इसके बाद से ही यह मामला विवादों में घिरा हुआ है। अब अक्षय कुमार ने इस पर पहली बार रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और जो भी फैसला होगा, वह कोर्ट के माध्यम से ही होगा। अक्षय कुमार हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो एक्टर ने जवाब में कहा, ‘पहले तो उनके बारे में कुछ भी गलत कहना बंद करिए। मैं पिछले 30-32 सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक शानदार एक्टर हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह वह जगह है जहां इस मुद्दे पर बात की जाए। यह एक गंभीर मामला है और जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा। इसलिए मैं यहां इस पर कुछ भी कहने के पक्ष में नहीं हूं।’ परेश रावल ने भी दिया था रिएक्शन परेश रावल ने हाल ही में ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर मिले लीगल नोटिस को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेज दिया है। परेश ने कहा कि जवाब पढ़ने के बाद मामला शांत हो जाएगा। ‘स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट कुछ भी नहीं मिला’ परेश रावल के वकीलों आनंद एंड नाइक ने आईएएनएस को बताया था कि परेश रावल को न तो फिल्म की कहानी दी गई, न ही स्क्रीनप्ले और न ही कोई एग्रीमेंट का ड्राफ्ट, जो कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए जरूरी था। इसके अलावा ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट (परेश रावल) को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए। उन्होंने ‘टर्म शीट’ (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कमल हासन बोले- कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी:कन्नड़ एक्टर की तरफ इशारा करके कहा, BJP बोली- भाषा का अपमान किया
इम्पैक्ट फीचर:शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा को नमन
सोनू सूद के खिलाफ लिया जा सकता है लीगल एक्शन:बिना शर्ट और हेलमेट पहने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल, जांच शुरू