सलमान खान पर बढ़ते खतरों के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है। सलमान खान ने हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। एक्टर को लॉरेंस गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी दी गई हैं, जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अब सलमान चार-स्तरीय सुरक्षा के बीच काम कर रहे हैं और उनके साथ हर समय 50 से 70 सुरक्षाकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। सलमान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग हैदराबाद के फेमस फलकनुमा पैलेस होटल में चल रही है। सलमान की सुरक्षा टीम में कौन-कौन शामिल सलमान के पास जो सरकारी सुरक्षा है, उसमें NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सलमान की सुरक्षा के लिए चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें उनके निजी सुरक्षा कर्मी, जो पूर्व पैरामिलिट्री जवान हैं और उनके बॉडीगार्ड शेरा की टीम भी शामिल है। इसके अलावा उन्हें हैदराबाद और मुंबई पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सलमान के साथ कुल 50 से 70 सुरक्षा कर्मियों की टीम है, जो उन्हें हर समय घेरे रहती है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था मिड-डे की एक रिपोर्ट में बताया गया एआर मुरुगादॉस निर्देशित इस फिल्म की टीम सलमान की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहती है, जिसके कारण उन्होंने हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अभिनेता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है, गेस्ट होटल बुक कर सकते हैं लेकिन उन्हें अलग-अलग स्तरों की जांच से गुजरना होगा। शूटिंग के दौरान ‘फलकनुमा पैलेस होटल’ को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है, और होटल में आने वाले मेहमानों की दो स्क्रीनिंग होती है – एक होटल द्वारा और दूसरी सलमान की सुरक्षा टीम के द्वारा। सलमान के लिए होटल को किले में तब्दील किया रिपोर्ट में बताया गया सलमान के लिए फलकनुमा पैलेस होटल को ‘किले’ में बदल दिया गया है। शूटिंग के लिए ‘तीन स्टैंडिंग सेट हैं, जिनमें से दो शहर में हैं, लेकिन मुख्य स्थान पैलेस होटल ही है।’ भले ही सलमान होटल के एक हिस्से में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने पूरे होटल और होटल के आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। शेरा ने किया सलमान की सुरक्षा टीम का चयन सरकारी सुरक्षा के साथ सलमान की टीम ने डबल लेयर के तौर पर काम करने के लिए एक निजी सुरक्षा एजेंसी को भी काम पर रखा है। अभिनेता फिलहाल हर समय करीब 50-70 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में रहते हैं।
इस समय सलमान के पास चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। इसमें पूर्व अर्धसैनिक बल के साथ निजी सुरक्षा दल भी शामिल है। और फिर सलमान के बॉडीगार्ड शेरा द्वारा चुनी गई टीम है। रश्मिका मंदाना के साथ गाने की शूटिंग सलमान खान अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए रश्मिका मंदाना के साथ गाने की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। 58 वर्षीय सलमान एक महीने के शेड्यूल पर हैं, जहां वह रश्मिका मंदाना के साथ दो विशेष गानों की शूटिंग कर रहे हैं। गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह अपने दबंग रीलोडेड शो के लिए दुबई जाएंगे। बता दें, सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसमें सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ……………………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- सलमान को 15 दिन में चौथी धमकी:इस बार गाने को लेकर मिली, लॉरेंस का नाम जोड़ने पर कहा- राइटर अब लिख नहीं पाएगा एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। गुरुवार (7 नवंबर) की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया।। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। पूरी खबर पढ़िए… सलमान को लॉरेंस के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार:पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ा; कहा था- जिंदा रहना है तो बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगो सलमान खान को मंगलवार सुबह फिर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली। मुंबई कंट्रोल रूम में आए मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो उनकी जान जा सकती है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अमिताभ ने बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर दिया रिएक्शन!:बोले- परिवार को लेकर कम ही बोलता हूं, अटकलें सिर्फ अटकलें ही होती हैं
यूपी में गोधरा कांड पर बनी ‘साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री:योगी ने फिल्म देखने के बाद किया ऐलान, कहा-सच्चाई छिपाने वाले षड़यंत्र रच रहे
आलिया भट्ट को मॉम नहीं मां कहती हैं बेबी राहा:एक्ट्रेस की वीडियो से हुआ खुलासा, फैंस बोले- ये कितनी प्यारी बच्ची है