April 7, 2025

हॉलीवुड एक्टर रसेल ब्रांड पर लगे रेप के आरोप:4 महिलाओं का 1999-2005 के बीच किया शोषण, कैटी पैरी से 2012 में हुआ था तलाक

ब्रिटेन के एक्टर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड पर हाल ही में रेप और सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। उन्हें इस मामले में 2 मई को कोर्ट के सामने पेश होना है। दरअसल, ये मामला साल 2023 में सामने आया था, हालांकि अब जांच के बाद शिकायत दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में लंदन मेट्रोपोलिटन के अनुसार बताया गया है कि 50 साल के एक्टर रसेल ब्रांड के खिलाफ रेप का एक केस, हमले का एक केस, ओरल रेप का एक केस और यौन हमले के 2 केस दर्ज किए गए हैं। ये घटनाएं 1999 से 2005 के बीच 4 अलग-अलग महिलाओं के साथ हुई हैं। आरोप हैं कि रसेल ने सदर्न इंग्लैंड के बोरेमाउथ इलाके में 1999 में महिला का रेप किया था। वहीं लंदन में 2001 में ओरल रेप और असॉल्ट किया, 2004 में महिला को सेक्शुअल असॉल्ट किया और 2004-05 तक एक महिला के साथ लंदन में शारीरिक शोषण किया। डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद सामने आया मामला दरअसल, सितंबर 2023 ब्रिटिश पुलिस ने तब इस मामले की जांच शुरू की, जब द संडे टाइम्स, द टाइम्स ऑफ लंदन और टीवी नेटवर्क चैनल्स 4 ने एक जॉइंट इन्वेस्टिगेशन पब्लिश की, जिसमें महिलाओं ने बिना पहचान बताए रसेल ब्रांड पर रेप और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। ब्रिटिश पुलिस ने 18 महीने तक रसेल ब्रांड के पिछले रिकॉर्ड्स और बिहेवियर की पड़ताल की थी, जिसके बाद शुक्रवार को सबूतों और जांच के आधार पर शिकायत दर्ज हुई है। रसेल को 2 मई को कोर्ट में पेश होना है। एक्टर की सफाई, कहा- ड्रग एडिक्ट था रेपिस्ट नहीं आरोप लगने के बाद रलेस ब्रांड ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म से कई वीडियोज शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो में कहा है, सालों पहले मैं एक ड्रग एडिक्ट, सेक्स एडिक्ट हुआ करता था, लेकिन रेपिस्ट नहीं। मैं मूर्ख था, लेकिन मैंने रेप कभी नहीं किया। मैंने कभी भी बिना सहमति से किसी एक्टिविटी में भाग नहीं लिया। आशा है आप मेरी आंखों में ये देख सकें। बताते चलें कि रसेल ब्रांड ने साल 2010 में इंटरनेशनल स्टार कैटी पैरी से शादी की थी। महज 2 सालों में ही दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2017 में रसेल ब्रांड ने राइटर लॉरा ब्रांड से शादी की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.