सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर के हॉलीवुड में काम करने की भी खबरें सामने आ रही थीं। अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट से सलमान का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है। एक्टर का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हॉलीवुड प्रोजेक्ट से लुक रिवील हुआ सलमान खान की इस फिल्म की ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सलमान के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। हाल ही में सलमान खान का इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि सलमान ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है और यह उनका फर्स्ट लुक है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने सलमान खान का वीडियो शेयर किया है। यूजर ने दावा किया है कि सलमान इस समय सऊदी अरब में हैं और अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में सलमान डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मूवी में सलमान खान का कैमियो होगा। मेकर्स ने सलमान खान और संजय दत्त की कास्टिंग इसलिए की है ताकि वो मिडिल ईस्ट की ऑडियंस को भी टारगेट कर सकें। ईद पर रिलीज होगी सिकंदर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। ये मूवी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने सलमान खान स्टारर सिकंदर का नया पोस्टर भी रिलीज किया। 27 फरवरी को रिलीज हो सकता है ट्रेलर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का पोस्टर जारी कर बताया गया है कि फैंस को 27 फरवरी को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर