बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने चंद फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल करने के बाद साल 1984 की फिल्म होली से बतौर लीड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में आमिर ने किसिंग सीन दिया था। हालांकि उनकी को-स्टार किटू गिड़वानी ने बताया है कि ये सीन करते हुए आमिर खान काफी नर्वस थे। एक्ट्रेस किटू गिड़वानी ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में आमिर के साथ काम करने पर बात की। उन्होंने कहा, आमिर बहुत शांत थे। जब हमारे किस का समय आया तो वो भी उतने ही नर्वस थे, जितनी मैं थी। हम दोनों ही बहुत नर्वस थे। वो बहुत विनम्र थे। उन दिनों में वो बहुत विनम्र और स्वीट थे। उस समय उन्हें फेम नहीं मिला था। तब वो सिंपल एक्टर थे हमारे ही जैसे। वो मेरे जितने ही फेमस थे। मैं किटू गिड़वानी थी और वो आमिर खान। हम दोनों में कोई फर्क नहीं था। आगे किटू ने कहा, मुझे उनकी फैमिली या बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं बस एक साउथ बॉम्बे की एक्ट्रेस थी, जो सिनेमा में थी। फिल्मसिटी में जाकर शूटिंग करती थी। हमारा छोटा सा प्यार सा सीन था, जब हम कमरे में जाते हैं और हम किस करने जा रहे हैं और फिर अचानक से दरवाजा खुलता है और हम चौंक जाते हैं। आमिर से दोस्ती पर बोलीं किटू गिड़वानी किटू गिड़वानी ने आमिर के साथ अर्थ और धोबी घाट जैसी फिल्मों में काम किया है। बातचीत के दौरान जब सिद्धार्थ कन्नन ने उनसे पूछा कि क्या आप आमिर को दोस्त कह सकती हैं। इस पर उन्होंने कहा, हां, एक दिन हम फिल्म फैशन की सक्सेस या प्री-रिलीज पार्टी में गए थे। मधुर भंडारकर ने हमें जुहू के एक बार में बुलाया था। पता नहीं क्यों वहां पर आमिर भी आए थे। प्रियंका केक काट रही थीं, तभी आमिर मेरे पास आए और कहा कि क्या तुम्हें पता है किट्टू, अर्थ की सबसे बेस्ट चीज तुम थीं। बताते चलें कि एक्ट्रेस किटू गिड़वानी को टेलीविजन शो शक्तिमान से देशभर में पहचान मिली थी। शो में उन्होंने गीता बिस्वास का रोल अदा किया था। उन्होंने होली, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, फैशन, ओके जानू, फितरत जैसी कई फिल्मों में काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर