’13 साल की उम्र से मैं ड्रग्स लेता था’:प्रतीक बब्बर बोले- इसके पीछे का कारण इंडस्ट्री का फेम नहीं, बल्कि घर की स्थिति थी

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी ड्रग्स की लत के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने कहा उन्हें 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। ऐसा नहीं है कि यह सब फिल्म इंडस्ट्री के फेम के कारण हुआ था। लेकिन हां, इसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बहुत ज्यादा असर डाला। हालांकि, अब वह इससे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आकर फेम और पैसे मिलने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया। लेकिन यह सच नहीं है। मेरी ड्रग्स की लत 13 साल की उम्र में शुरू हुई थी। मेरी परवरिश अलग तरह से हुई थी और मेरी फैमिली की सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी, जिस कारण मैंने ड्रग्स लेना शुरू किया था। यह फिल्म इंडस्ट्री के फेम और पैसे की वजह से नहीं था, मैंने पहले ही ड्रग्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।’ प्रतीक ने कहा, ‘ड्रग्स का जुड़ाव दर्द से होता है। जब तक उस दर्द को ठीक नहीं किया जाता, तब तक यह आपके रिश्ते और जीवन पर भी असर डालता है। हालांकि, एक समय ऐसा आता है जब आपको चीजों को ठीक करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। बस मैं भी कई सालों से यही कर रहा हूं।’ अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस प्रियंका बनर्जी के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, ‘मेरे मुश्किल समय में प्रियंका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। हम एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। हालांकि प्रियंका को सुधारने की कोई जरूरत नहीं है। वह बिल्कुल परफेक्ट हैं। यही है जिंदगी, यहां आपको बस आगे बढ़ते रहना है।’ बता दें, हाल ही में प्रतीक बब्बर ख्वाबों का झमेला फिल्म में नजर आए हैं। इस फिल्म को दानिश असलम ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा प्रतीक सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post