‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू होगा। इसका प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, फिल्ममेकर करण जौहर के साथ ही साउथ इंडस्ट्री के जूनियर एनटीआर भी नजर आ रहे हैं। सैफ ने दिया मजेदार जवाब
इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, सैफ अली खान से उनके बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। कपिल ने सैफ से पूछा कि पिछले दिनों हमारे शो में आमिर खान आए थे। उन्होंने कहा था कि मेरे खुद के बच्चे मेरी नहीं सुनते। तो सैफ में आपसे पूछना चाहूंगा कि इब्राहिम भी शायद अब फिल्मों में आ रहे हैं तो वो आपकी सुनते हैं? इस बात का जवाब देते हुए सैफ ने कहा- मेरे ख्याल से उन्हें आमिर की सुननी चाहिए। इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के मेंबर्स भी नजर आए
इसके अलावा कपिल शर्मा के शो में इस बार क्रिकेटर्स भी नजर आएंगे। प्रोमो में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे प्लेयर्स की झलक देखने को मिली। कपिल रोहित से कहते हैं कि पिछली बार जब आप यहां आए थे तो भारतीय टीम रनरअप रही थी। लेकिन अब आप चैंपियन बनकर आए हैं। क्या आपके लिए द कपिल शर्मा शो लकी रहा है? कपिल के इस सवाल पर सब हंसने लगते हैं। बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह सीजन 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर आएगा। शो में कपिल के साथ फिर से अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अथिया-केएल राहुल ने रिवील किया बेटी का नाम:पति के बर्थडे के मौके पर नाम अनाउंस किया; 24 मार्च को दिया था जन्म
37 साल बाद फिर साथ आए मणिरत्नम-कमल हासन:‘ठग लाइफ’ से लौटे; पहला गाना जिंगुचा लॉन्च, कमल बोले- अब साथ आना जरूरी था
बादशाह को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया?:शिल्पा शेट्टी ने दिया हिंट, रैपर को चिढ़ाते हुए बोलीं- दिन में तारे देखने लगे हो