रशियन एक्ट्रेस कामिला बेलयात्स्काया का हाल ही में निधन हो गया है। 24 साल की एक्ट्रेस छुट्टियां मनाने थाईलैंड गई थीं, जहां योगा करते हुए वो हादसे का शिकार हो गईं। कामिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड के कोई सामुई द्वीप में समय बिताने गई थीं। मेट्रो की रिपोर्ट्स में घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद के हवाले से बताया जा रहा है कि कामिला चट्टानों में बैठकर योगा कर रही थीं। वो ध्यान लगा रही थीं कि तभी अचानक वो तेज रफ्तार में आ रहीं लहरों की चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिशें कीं, लेकिन बहाव तेज होने पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे का वीडियो हुआ वायरल मौत के बाद कामिला के साथ हुई दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कामिला योगा मैट में बैठी हुई हैं। कुछ देर बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि वो तेज लहरों से बचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बहाव में वो बह जाती हैं। कामिला काफी देर तक लहरों से स्ट्रगल करती हैं लेकिन फिर डूब जाती हैं। एक्ट्रेस का शव घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मिला है। सामुई बचाव केंद्र के प्रमुख चेनापोर्न सुब्रप्रसर्ट ने बताया है कि बीच पर जगह-जगह खतरे के निशान बनाए गए हैं। हर जगह लगाए गए रेड फ्लैग्स इस बात का संकेत हैं कि वो खतरे वाली जगह हैं। जिस जगह ये घटना हुई, वहां भी चेतावनी लगी हुई है। उन जगहों पर तैराकी और अन्य एक्टिविटी करना वर्जित है। जिस जगह मौत हुई, वो जिंदगी की सबसे पसंदीदा जगह थी डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मरने से चंद घंटों पहले ही कामिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने उस जगह को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह बताया था, जहां उनकी मौत हुई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कोल्डप्ले: होटलें बुक,टीनशेड वाले कमरे बुक कर रहे लोग:अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं:संगम तट पर पिंडदान किया, अब ममता नंद गिरि कहलाएंगी; किन्नर अखाड़े ने पदवी दी
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन:75 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस, एक्टर बोले- शव लेकर गांव आ रहे