अपने फोक सॉन्ग से पहचान बनाने वालीं संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो का निधन हो गया है। सिंगर बीते कई दिनों से भुवनेश्वर के AIIMS में भर्ती थीं। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी 27 साल की यंग सिंगर को बचाया नहीं जा सका। रुकसाना के निधन के बाद उनके परिवारवालों ने दूसरे संबलपुरी सिंगर्स पर उन्हें जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। रुकसाना बानो का निधन 18 सितंबर को हुआ था। इसके बाद उनके परिवार ने दूसरे संबलपुरी सिंगर्स पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जलन में बेटी को जहर दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। करीबन 15 दिनों पहले रुकसाना बोलनगीर में एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ने पर 27 अगस्त को उन्हें भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें बोलनगीर भीमा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां भी आराम नहीं मिला तो उन्हें पहले बरगढ़ के अस्पताल में फिर भुवनेश्वर के AIIMS में भर्ती किया गया था। फिलहाल AIIMS द्वारा रुकसाना की मौत की वजह पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बरगढ़ के डॉक्टर संतोष टेटे ने बताया है कि रुकसाना की स्क्रब टाइफस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। इसके अलावा उन्हें निमोनिया, लीवर इन्फेक्शन और हार्ट संबंधी समस्याएं भी थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। परिवार का आरोप- जहर दिया गया, पहले भी मिली थीं धमकियां रुकसाना की बहन रूबी ने हाल ही में दिए मीडिया बयान में दावा किया है कि उनकी बहन को शूटिंग के दौरान एक जूस दिया गया है, जिसे पीकर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं रुकसाना की मां का कहना है कि उनके प्रतिद्वंदी सिंगर ने उन्हें जहर दिया है। मां ने ये भी दावा किया है कि इससे पहले भी रुकसाना को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर