January 20, 2025
29 साल से सलमान की सुरक्षा कर रहे बॉडीगार्ड शेरा:बोले मेरे अलावा भाई को दूसरा कोई मैनेज नहीं कर सकता

29 साल से सलमान की सुरक्षा कर रहे बॉडीगार्ड शेरा:बोले- मेरे अलावा भाई को दूसरा कोई मैनेज नहीं कर सकता

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खुलासा किया है कि सोहेल खान के कहने पर उन्होंने एक्टर के लिए काम करना शुरू किया था। शेरा पिछले 29 साल से एक्टर की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जूम के साथ बातचीत में शेरा ने कहा, ‘मेरे अलावा दूसरा कोई भी भाई (सलमान खान) को इतने अच्छे से मैनेज नहीं कर सकता है। वे बहुत सारे बॉडीगार्ड बदल लेते हैं, लेकिन मैं इतने सालों तक उनके साथ रहा हूं।’ एक स्टेज शो के दौरान सलमान खान से मिले थे शेरा
शेरा ने आगे कहा, ‘सलमान खान से मेरी पहली मुलाकात सोहेल खान के जरिए एक शो के दौरान हुई थी। सोहेल उनके लिए सिक्योरिटी चाहते थे क्योंकि एक स्टेज शो में कुछ दिक्कत हो गई थी। उस समय मैं पगड़ी पहनता था। सोहेल भाई ने मुझे देखा तो कहा- आप सलमान भाई के साथ क्यों नहीं रहते? ये सुनते ही मैं राजी हो गया। शुरुआत में मैं केवल शो के दौरान भाई के साथ था। फिर धीरे-धीरे मैं भाई से जुड़ गया और वह रिश्ता आज तक कायम है। हमारा बॉन्ड बहुत मजबूत है। मैं एक सरदार हूं और वह एक पठान हैं और हमारी जोड़ी सबको बस क्लिक करती है। मैंने भाई से कहा है- जब तक मैं हूं, तब तक आपकी सेवा करूंगा।’ हाल ही में शेरा ने 1.4 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट कार खरीदी है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- भगवान के आशीर्वाद से हम घर में नए सदस्य का स्वागत करते हैं। शेरा का जन्म मुंबई के अंधेरी में एक सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम गुरमीत सिंह है। शेरा को शुरुआत में बॉडी बिल्डिंग का शौक था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.